अंबाला में आज राजीव गाँधी की जयंती के मौके कांग्रेस द्वारा संकल्प रैली का आयोजन किया गया। लेकिन रैली में हिस्सा लेने आ रहे एक युवक की टिप्पर की चपेट में आने से मौत हो गयी। जिसके बाद रैली को रद्द करना पड़ा। इस मौके कांग्रेसप्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर मृतक युवक के परिजनों से मिले और रैली स्थल पर पहुंच राजीव गाँधी के लिए 2 मिनट का मौन रख रैली को स्थगित करने की घोषणा कर दी।
मौन के बाद तंवर ने रैली स्थगित करने की घोषणा :
रैली में भीड़ नही जुटा पाए आयोजक फेल हो रही थी रैली :
अंबाला में कांग्रेस की संकल्प रैली में आज अव्यवस्था देखने को मिली पहले तो आयोजक भीड़ नही जुटा पाए जिससे रैली में लगातार देरी होती रही इतने में ही रैली में हिस्सा लेने आ रहा एक युवक रेत के टिप्पर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गुस्साए युवक के साथियों ने टिप्पर के शीशे तौड डाले। मौत की सुचना जैसे ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर तक पहुंची तो उन्होंने परिजनों से मिल युवक की मौत पर दुःख प्रकट किया। तंवर युवक के परिजनों से मिलने के बाद जैसे ही रैली स्थल की तरफ बढ़े तो रैली में युवको के 2 गुट आपस में भीड़ गये व उनमे जमकर लात घूंसे चले जिसके बाद रैली में अव्यवस्था फ़ैल गयी। रैली में तंवर ने पहुंचते ही राजीव गाँधी की तस्वीर पर फुल अर्पित किये और रैली को स्थगित करने की घोषणा कर दी। अशोक तंवर ने कहा कि इसके लिए माईनिंग माफिया व पुलिस जिम्मेवार है जो भीड़ भाड़ वाले इलाको में चेकिंग करती है। यह युवक चालान से बचने के लिए मुड़ा था व हादसे का शिकार हो गया।
कई बड़े नेताओ की तस्वीर लगा भीड़ जुटाने की कोशिश हुई लेकिन पहुंचा कोई नही मगर अशोक तंवर ने रैली में पहुंच आयोजको की इज्जत रख ली :
इस रैली के फेल होने कारण आज जो फजीहत कांग्रेस की हुई उससे अशोक तंवर सबक जरुर लेंगे और अगली बार किसी नेता को समय देने से पहले 100 बार सोचेंगे । इस रैली को लेकर आयोजको की तरफ से बड़े बड़े दावे किये गये थे जो आज हवा हो गये जब आधा शैड भी शहर अनाज मंडी का भर नही पाया ।
हादसे का शिकार हुए युवक की फाईल फोटो :
कल से तंवर की साईकिल रैली :
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि कल से उनकी साईकिल यात्रा शुरू हो रही है। इस साईकिल रैली के जरिये वे राफेल डील घोटाले को जन जन तक पहुँचाने का काम करेंगे।
सिद्धू के बचाव में आये तंवर :
पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान आर्मी के चीफ को गले मिलने पर विवाद लगातार जारी है। जहाँ पंजाब के मुख्यमंत्री ने सिद्धू के पाक आर्मी चीफ को गले मिलने पर एतराज जताया गया है वहीं अशोक तंवर सिद्धू के साथ खड़े दिखाई दिए। उन्होंने कहा बड़ा आदमी करे तो उसको नजरंदाज किया जाता है उससे छोटा आदमी करे तो लोग उस पर बोलना शुरू कर देते हैं। तंवर ने कहा वे सिद्धू के साथ है देश के सैनिको को मरवाने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी भी लाहौर गये थे।
No comments:
Post a Comment