भाजपा की ओर से महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया है जिसके तहत भाजपा सरकार के सांसद, मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता स्वच्छता का अलख जगा रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष स्वच्छता अभियान को मात्र दिखावा और फोटो सेशन करार दे चुका है। इसी कड़ी में अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया स्वच्छता का संदेश देने के लिए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ झाड़ू लगाया। खास बात ये रही कि हाथ मे झाड़ू लेने से पहले सांसद जी और अफसरों ने हेल्थ और हाइजीन का पूरा ध्यान रखा। हाथों में दस्ताने और सिर पर लाल टोपी पहनकर सांसद जी आगे आगे हो लिए और रेलवे के अफसर भी उनके साथ चल दिये। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सांसद जी और रेलवे के अफसर जिस सड़क पर झाड़ू लगा रहे हैं वो पहले से ही चकाचक है जिसे सियासत के झाड़ू से और पालिश किया जा रहा है। साफ सड़क पर झाड़ू लगाने पर जब सांसद जी से सवाल किया गया तो सांसद जी ने कहा कि सफाई करते हुए 20 एक बीड़ियाँ उनके भी रेंज आयी ।
स्वच्छता अभियान में अंबाला के डीआरएम ने अपनी टीम के साथ श्रमदान दिया तो वहीं कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके स्वच्छता का संदेश दिया। इन बच्चों ने अपने हाथों से बनाये हुए कपड़े के थैले सांसद जी और रेलवे के अधिकारियों को भेंट किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अंबाला मण्डल के डीआरएम दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि जब सांसद और अधिकारी स्वयं स्वच्छता अभियान का संदेश देते हैं तो इससे लोगों को प्रेरणा मिलती है। यदि सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव आता है अंबाला मण्डल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्टेशनों पर बायो टॉयलेट भी लगवाए जा रहे हैं जो स्वच्छता में बड़ी सहभागिता निभा रहे हैं। रेलवे ने रेलवे स्टेशनों से लेकर ट्रेनों तक को साफ, सुंदर और स्वच्छ रखने को हमेशा सर्वोपरि महत्व दिया है।
No comments:
Post a Comment