Tuesday, 21 November 2017

पवन इंसा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर , पंचकूला 25 अगस्त दंगो का है आरोप ।



पंचकूला ने दंगा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी पवन इंसा को किया पंचकूला कोर्ट में पेश ।

आरोपी पवन इंसा पर 25 अगस्त को पंचकूला में हुए दंगों और देशद्रोह के हैं आरोप।

पंचकूला CJM कोर्ट ने आरोपी पवन इंसा को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।

पंचकूला पुलिस ने मांगी थी 10 दिन की पुलिस रिमांड।

पंचकूला SIT टीम के हैड ACP मुकेश मल्होत्रा की अगुवाई में मिली थी कल शाम को ये बड़ी कामयाबी।

पंजाब के लालड़ू के पास ड्राइव इन 22 से किया गया था कल देर शाम गिरफ्तार।

SHO कर्मवीर सिंह ने बताया रिमांड के दौरान हो सकते हैं कई अहम खुलासे।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...