Wednesday, 22 November 2017

अंबाला जिला परिषद की मीटिंग में पक्ष विपक्ष में तू तड़ाक , सबका साथ सबका विकास पर उठे सवाल तो चेयरमेन ने कहा सदस्य चाहते हैं कि उन्हें बराबर मिले लेकिन पक्ष और विपक्ष में फर्क तो है

                            अंबाला में आज 15 वार्डो के जिला परिषद सदस्यों की मीटिंग हुई। 14 एजेंडों पर हुई चर्चा में सरकार के सबका साथ सबका विकास नारे पर सवाल खड़े हुए जिस पर विपक्ष में बैठे जिला परिषद सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा इतना बढ़ गया कि बात तू तड़ाक पर उतर आई। जिला परिषद के चेयरमेन ने सदन की मर्यादा को लांघते हुए सबसे पहले ऐसे शब्दों का इतेमाल किया गया जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। मीटिंग के बाद चेयरमेन से सबका साथ विकास पर सवाल किया गया तो चेयरमेन ने अटपटा जवाब दिया और कहा कि सदस्य बराबर का मांगते हैं लेकिन पक्ष विपक्ष में 19 - 20 का फर्क तो होता ही है। 

                       अंबाला जिला परिषद सदस्यों की आज मीटिंग हुई जिसमे समान पैसा न मिलने से खफा विपक्ष के सदस्यों ने जिला परिषद के चेयरमेन से इसका जवाब माँगा जिस पर काफी देर तक हंगामा  हुआ। इस दौरान सरकार के सबका साथ सबका विकास के नारे पर सवाल खड़े हुए और जमकर हंगामा हुआ। जिला परिषद में विपक्ष में बैठे सदस्यों का आरोप है कि उनके वार्ड 20 लाख से 28 लाख तक ही खर्च हो रहे हैं तो भाजपा के सदस्यों के वार्डो में 40 लाख से उपर तक खर्च कर दिए गये। 

                      बैठक में हंगामे के दौरान चेयरमेन विपक्ष के सवालों से इतना खफा हो गये कि वो तू तड़ाक पर उतर आये और विपक्ष के सदस्यों को यहाँ तक कह दिया कि यहाँ तो ऐसे ही काम चलेगा तेरे कहने से कुछ नही होगा। इस दौरान चेयरमेन का बचाव करने उठे भाजपा के सदस्य व विपक्ष के सदस्यों में भी जमकर बहस हुई। जिला परिषद के चेयरमेन से इन सब पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ग्रांट सदन के सदस्यों द्वारा पास करने पर दी जाती है वे जितनी अप्रूव करते हैं उतनी ही दी जाती है। उन्हें पूछा गया कि सदन ऐसा कैसे कर देता है कि एक वार्ड को ज्यादा और दुसरे को कम तो जनाब हंसने लगे और जवाब नही दे सके। इसके बाद उनके द्वारा तू तड़ाक पर सवाल किया गया तो चेयरमेन सुरेन्द्र राणा ने कहा कि इतना तो विधानसभा में भी चलता है सदस्य चाहते हैं कि उन्हें बराबर मिले लेकिन पक्ष और विपक्ष में फर्क तो है न ?

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...