अंबाला में 63 वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया गया। जिसमे देशभर से कई राज्यों से आई टीम 61 टीमो के 1100 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। अंडर 17 वर्ग के लिए हुए मुकाबलों में लड़के व लड़कियों हाकी में अपने जोहर दिखाए। इस मौके शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने प्रतियोगिता का आगाज किया व खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हरियाणा खिलाडियों की धरती है और अब सौन्दर्य प्रतियोगिता में भी हरियाणा की बेटी ने पूरे विश्व पर भगवा झंडा फेहरा कर दिया है।
अंबाला में आयोजित 63 वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। अंबाला में पहली बार हुई इस प्रतियोगिता में अंडर 17 वर्ग के 1100 लडके लडकियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने खिलाड़ियों को एक एक हाकी स्टिक व किट बैग , ट्रैक सूट व गीता देने का एलान किया। राम बिलास शर्मा ने कहा गीता का जन्म हरियाणा में ही हुआ गीता हरियाणा की रीत है प्रीत है।
राम बिलास शर्मा ने खिलाडियों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा खिलाडियों की धरती है और कई देशो से ज्यादा जनसंख्या भी हरियाणा की है। उन्होंने कहा हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर ने सौन्दर्य प्रतियोगिता जीत भगवा झंडा पूरे विश्व में फेहरा दिया। उन्होंने कहा साक्षी मलिक व गीता बबिता ने हरियाणा व देश का नाम रोशन किया है।
राम बिलास शर्मा ने मंच से बोलते हुए कहा कि 14 नवम्बर को उन्हें ब्रिटिश की पार्लेमेंट में बोलने का मौका मिला जहाँ मैंने कहा कि हमने ब्रिटिश से कुछ सिखा भी है और कुछ हमारा गीला भी है। जहाँ 1919 में जलियाँ वाला बाग़ का हत्याकांड का जिक्र हुआ तो वहां के सांसद क्रिस्टोफर ने कहा हम उस दौरान जो हुआ उसके लिए माफ़ी मांगते हैं। ब्रिटिश पार्लेमेंट ने यह प्रस्ताव रख दिया है जो जलियांवाला बाग़ में घटना हुई उसको हम बुरा मानते हैं उन्होंने कहा ब्रिटेन के लोग उस घटना के लिए माफ़ी मांगना चाहते हैं और आज उस प्रस्ताव पर 27 ब्रिटिश सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।
No comments:
Post a Comment