श्री
नगर कुपवाड़ा केरन सेक्टर की चौकन पोस्ट पर गश्त के दौरान सीमा पर घुसपैठ करने की ताक में बैठे आतंकीओ के साथ हुई मुठभेड़ में जिला गुरदासपुर के गांव चाहल खुर्द के लायंस नायक मनदीप सिंह उम्र 24 साल हुए शहीद ।
9 सिख रेजीमेंट में थे तैनात ।
शहीद जवान का एक बेटा साढ़े तीन साल का और दूसरा बेटा एक साल का है
शहीद का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा गांव में , राष्ट्रिये सम्मान के साथ होगा संस्कार
फोन पर बीमार पिता से किया था 15 दिन बाद छुट्टी पर आने का वायदा
No comments:
Post a Comment