Tuesday, 28 November 2017

CBSE स्कूलों में अभिभावकों को बच्चो से मिलने या उन्हें लेने के लिए पहचान पत्र किया जरूरी , अभिभावकों ने बताया बेहतर कदम

             
CBSE ने सभी स्कूलों में छात्रों के साथ साथ अभिभावकों के लिए भी पहचान पत्र अनिवार्य कर दिए हैं। इसको लेकर सभी स्कूलों को आदेश दे दिए गये हैं कि सुरक्षा से जुड़े नियमो को माने व अभिभावकों को खुद पहचान पत्र जारी करें। यानी अब आप स्कूल से अपने बच्चे को लेने या मिलने जाते हैं तो आपको पहचान पत्र दिखाना होगा। अभिभावकों ने सीबीएसई के इस फैंसले को बेहतर कदम बताया है।

           रेयान स्कूल में हुए हादसे के बाद से देश प्रदेश में स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए तो सरकार ने भी सख्ती से नियम मनवाने का बीड़ा उठाया जिसके बाद कई तरह के ओचक निरिक्षण व खामियां भी सामने आई। सरकार के सख्ती के बाद अब CBSE ने अपने एक पुराने कानून को मानने के नये सिरे से आदेश सभी स्कूलों को जारी कर दिए हैं जिसमे अब अभिभावकों को स्कूल की तरफ से पहचान पत्र जारी किये जायेंगे जिसे दिखाकर आप अपने बच्चे को स्कूल में मिल सकते हैं या छुट्टी के बाद उसे ले सकते हैं। सीबीएसई के इस दिशा निर्देश को स्कूल मानने को तैयार हैं व स्कूलों का कहना है कि यह बच्चो की सुरक्षा से जुड़ा काफी अहम् मुद्दा है तो सुरक्षा से जुड़े जितने भी कदम स्कूलों को उठाने की जरूरत होगी तो वो उठाये जायेंगे पहचान पत्र जारी करना भी सुरक्षा से जुड़ा फैंसला है जिसे उन्होंने मानना शुरू कर दिया है। 

          सीबीएसई द्वारा उठाया गया कदम कितना कारगर होगा यह तो समय बतायेगा लेकिन अभिभावक इस फैंसले से काफी हद तक सहमत हैं उनका मानना है कि यह फैंसला उनके बच्चे की सुरक्षा से जुड़ा है तो उन्हें इसे मानने से कोई दिक्कत नही है लेकिन सुरक्षा को लेकर जो भी जरूरी कदम है वो उठाये जाने चाहिए ताकि उन्हें लगे कि उनके बच्चे स्कूल में सुरक्षित हैं। 

         सीबीएसई द्वारा तो यह कदम उठा लिया गया है लेकिन हरियाणा में सरकारी व अन्य स्कूलों में ऐसा कब होगा इसको लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से सवाल किया गया तो वो यह तो साफ़ नही कर सके कि हरियाणा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में यह नियम कब लागू होगा लेकिन उन्होंने इतना जरुर कहा कि रेयान स्कूल मामले के बाद जो कदम उठाये गये हैं वे सभी पर लागू होते हैं और कुछ चीजे वे सीबीएसई से लेते हैं कुछ चीजे सीबीएसई उनसे लेती है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो हम आपस में विचार विमर्श करते रहते हैं। 

          सीबीएसई द्वारा उठाया गया यह कदम काफी हद तक बेहतर माना जा रहा हैं लेकिन इस नियम को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि सरकार द्वारा रेयान स्कूल मामले के बाद बरती गयी सख्ती का यह एक्शन रिएक्शन जिसे CBSE ने एकाएक लागू कर दिया ,ताकि सख्ती क्या है ? स्कूलों को ही नही अभिभावकों को भी पता चले। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...