Monday, 20 November 2017

अंबाला NHAI ने नेशनल हाइवे की 63 दुकानों पर चलाया पीला पंजा , 29 नवंबर को हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगा NHAI

             
अंबाला - सहारनपुर मार्ग पर नेशनल हाइवे 444 पर अथारिटी आफ इंडिया ने अतिक्रमण हटाने का काम किया। NHAI ने छावनी के महेशनगर इलाके से 63 दुकानों पर पीला पंजा चला अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानदारो ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल काफी मात्रा में तैनात रहने के चलते NHAI ने अपना काम आसानी से पूरा कर लिया। 
 इस मामले में नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया ने 29 नवंबर को हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपनी है।  

              हाईकोर्ट के आदेश पर नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारीयों ने भारी पुलिस बल की तैनाती में अंबाला-सहारनपुर मार्ग पर स्थित महेश नगर की 63 दुकानों पर पीला पंजा चलकर ध्वस्त कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में कुछ दुकानदारों ने NHAI की इस अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई का विरोध किया लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के आगे सभी बेबस नजर आये।  दूकानदारो का कहना है कि उन्हें कारवाई से पहले थोड़ा समय दिया जाता तो वे अपना सामान निकाल लेते। वहीँ खंड विकास अधिकारी का कहना है कि अदालत के आदेश पर की जा रही नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारीयों की कार्रवाई की जा रही है।  इन दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का समय देने के बावजूद जिन्होंने दुकानों से अतिक्रमण नहीं हटाया उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

                    अदालत के आदेश पर आज आखिर नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया  अधिकारीयों ने पुलिस की मौजूदगी में आज 63 अतिक्रमणकारी दुकानदारों के खिलाफ सुबह कार्रवाई शुरू की।  अथॉरिटी के प्रबंधक ने बताया कि हाईकोर्ट में उन्होंने 29 तारीख को स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी है।  अब करीब 9 ऐसे दुकानदार थे जिन्होंने अपने अतिक्रमण को नहीं हटाया था उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है  अभी 13 दुकानों पर स्टे लगा हुआ है अदालत से आदेश मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।   करीब दो महीने पहले इन दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए गए थे।  उसके बाद निशानदेही भी की गई थी।  22 दुकानों ने अपना अतिक्रमण खुद हटा लिया था बाकि के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...