क्लीनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट के विरोध में निजी हस्पताल आज बंद है डॉक्टर एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर हैं । अंबाला में निजी हस्पताल के डॉक्टरों ने मीटिंग की और इस एक्ट के विरोध किया । डॉक्टरों का कहना है कि यदि यह एक्ट लागू होता है तो छोटे हस्पताल चल नही सकेंगे । यदि सरकार इसको लागू करती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे ।
क्लिनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट के विरोध।में अंबाला के सभी निजी हस्पताल बंद रहे व निजी डॉक्टरों ने एक्ट के विरोध में मीटिंग कर इस एक्ट का डटकर विरोध करने का फैंसला लिया । आज दिनभर डॉक्टरों ने हस्पताल बंद कर अपना विरोध जताया व कहा कि आज का बंद सांकेतिक था यदि सरकार इसे जरूरी बदलावो के साथ लागू नही करती तो यह लोग अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले जायेंगे वे अपने सभी मरीज सिविल हस्पताल में शिफ्ट कर देंगे ।
अंबाला में IMA ने मीटिंग कर इस एक्ट से आने वाली दिक्कतों को भी सामने रखा । IMA का कहना है कि यह एक्ट पुराने हस्पतालों पर लागू न किया जाए । इस एक्ट को बड़े हस्पताल ही अफोर्ड कर पाएंगे छोटे हस्पताल के यह एक्ट पूरी तरह खिलाफ है । IMA ने कहा उन्होंने इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में यह मामला पहले ही डाल दिया था । यह लोग पुराने स्टाफ को नही निकाल सकते ।
No comments:
Post a Comment