Friday, 15 December 2017

अंबाला 21 दिसम्बर को भूकम्प आने पर किए जाने वाले बचाव कार्यों पर होगा मॉक ड्रिल।

             
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन द्वारा 21 दिसम्बर को जिला में भूकम्प आने की स्थिति में किए जाने वाले बचाव कार्यों का मॉक ड्रिल किया जायेगा। इस मॉक ड्रिल में प्रशासन और पुलिस के सभी अधिकारी ठीक उसी तरह से बचाव कार्यों का अभ्यास करेंगे जैसा भूकम्प आने की वास्तविक स्थिति में किया जाना है। 
यह जानकारी आज उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने पंचायत भवन अंंबाला शहर में इस मॉक ड्रिल के प्रबंधों से सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि इस दिन सिविल अस्पताल अंंबाला छावनी में अस्थाई अस्पताल की स्थापना की जायेगी ताकि आपदा के समय स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्वाभ्यास हो सके। इसके अलावा पुलिस लाईन मैदान अंंबाला शहर को स्टेजिंग एरिया बनाया जायेगा जहां सभी विभागों के पास उपलब्ध वाहन और उपकरण एकत्रित होंगे। पंचायत भवन अंंबाला शहर में अस्थाई राहत शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें गैर सरकारी संगठनों को भी इस पूर्वाभ्यास में शामिल किया जायेगा। 
उन्होने बताया कि आपदा आने पर बचाव योजना तैयार करने के लिए बनाये जाने वाले कक्ष के रूप में मिनी सचिवालय के कॉन्फ्रैंस हाल को मुख्यालय बनाया जायेगा जहां सभी जिला अधिकारी 10 बजे से पहले रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा राजकीय आईटीआई अंंबाला शहर, एडीसी कार्यालय अंंबाला शहर, बाल भवन के नजदीक स्थित सिटी पलाजा अंंबाला शहर और इंडियन ऑयल कारपोरेशन डिपू अंंबाला छावनी में बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस बैठक में सभी विभागों को उनसे सम्बन्धित कार्यों की जानकारी दी गई और उसके मुताबिक ही पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए गये। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए 19 दिसम्बर को कॉड्रिनेशन मिटिंग और 20 दिसम्बर को टेबल टॉक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, नगराधीश विरेन्द्र सिंह सहरावत, एसडीएम बराडा गिरीश कुमार सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...