अंबाला -
सर्दियों के दिनो में शिमला में पर्यटकों की अधिक संख्या से आम व्यक्ति को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रशासन द्वारा पर्यटकों के लिए आवश्यक हिदायतें जारी की गई हैं। इन हिदायतों के प्रचार में पंजाब व हरियाणा के स्थानीय प्रशासन से भी सहयोग का उल्लेख किया गया है।
सभी उपायुक्तों के नाम हिमाचल प्रशासन के पत्र के मुताबिक शिमला आने से पूर्व सभी पर्यटक इन हिदायतों का पालन करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। पर्यटक शिमला जाने से पहले होटल या गैस्ट हाउस में समय से बुकिंग करवाने के बाद ही जाएं ताकि उन्हें सर्दी के दिनो में आवास न मिलने के कारण होने वाली असुविधा से बचा सके। भारी बर्फबारी के समय कुफरी, नारकंडा व शिमला के आस-पास के क्षेत्रों में आने के कार्यक्रम को स्थगित करना सुविधाजनक रहता है क्योंकि अधिक बर्फबारी से रास्ते बंद हो जाते हैं और बिजली, पानी जैसी समस्याएं भी पेश आती हैं। इसके अलावा स्नोफाल के दौरान वाहन चलाना भी काफी जोखिमपूर्ण है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा अपने वाहनों से आने वाले पर्यटकों को ऐसी स्थिति में अधिक जोखिम का सामना करना पड़ता है क्योंकि उन्हें खराब मौसम और पहाड़ों में वाहन चलाने का अनुभव नही होता। इसलिए निपुण वाहन चालक को लेकर ही पहाड़ी क्षेत्र का भ्रमण करें। दी गई हिदायतों में यह निर्देश भी हैं कि वाहन केवल दिन के समय ही चलाएं और अकेले वाहन की बजाए समूह में चलना अधिक हितकारी और सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि मौसम की हर स्थिति में सुरक्षित रहने के लिए अपने साथ कम्बल, गर्म कपड़े, पानी की बोतलें, अन्य पेय पदार्थ, दूध इत्यादि भी लेकर चले चलें। ऐसे मौसम में शिशुओं, छोटे बच्चों और वृद्ध लोगों को साथ लेकर ठंड में आना भी जोखिमपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में ऐसी स्थिति में फसे पर्यटक शिमला प्रशासन के दूरभाष नम्बर 0177-2800880-83 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment