Thursday, 14 December 2017

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से आएगी कांग्रेस में मजबूती : हन्नी रैना


   
अंबाला के कांग्रेसी नेता हन्नी रैना ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने का उनको काफी समय से इंतज़ार था अब उनके अध्यक्ष बनने के बाद भारत के युवे वर्ग मैं ऊर्जा का संचार होगा साथ ही पार्टी को मजबूती भी मिलेगी हरियाणा की गुटबाजी के बारे पूछ्ने पर रैना ने कहा मुजे किसी भी तरह की कोई गुटबाज़ी नही नज़र आती बाकी जो राहुल गांधी व हाई कमान का फैसला होगा वो सर्वमान्य होगा बता दें कि हन्नी रैना अभी कांग्रेस मैं प्रदेश सचिव हरियाणा के पद पर आसीन है ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...