Wednesday, 20 December 2017

अंबाला बिजली विभाग से डीसी रेट के कर्मचारी निकाले जाने के विरोध में SDO के विरोध में धरने पर बैठे बिजली कर्मचारी ।

अंबाला छावनी में बिजली विभाग के SDO द्वारा 2 कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए निकाले जाने के विरोध में HSEB वर्क्स यूनियन ने जमकर SDO व उच्च अधिकारीयों के खिलाफ नारेबाजी। कर्मचारियों का कहना है कि दोनों कर्मचारी डीसी रेट के कर्मचारी हैं लेकिन SDO प्रियंक जांगड़ा ने उन्हें बिना किसी कारण के नोटिस दे निकाल दिया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोनों कर्मचारियों को वापिस नही रखा गया तो कल अंबाला कैंट की सभी डिविजनो के कर्मचारी धरना देंगे

। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...