Monday, 18 December 2017

अंबाला धर्मशाला में चल रहा सरकारी स्कूल , बच्चे जमीन पर बैठ कर रहे पढाई ।

             अंबाला के महेशनगर में एक सरकारी स्कूल की खुद की इमारत न होने से धर्मशाला में बच्चो को पढाई करनी पड़ रही है। कड़कडाती इस सर्दी में छोटे छोटे बच्चे निचे बैठ कर पढने को मजबूर है। ऐसा नही है कि शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी नही है लेकिन विभाग इसमें अपनी मजबूरी दिखा रहा है। दूसरी तरफ टीचर व छात्र इस व्यवस्था से काफी परेशान हैं। 

             अंबाला छावनी के महेशनगर स्थित राजकीय उच्च विघालय छबियाणा की इमारत कंडम हो चुकी है जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने 1 से 5 वीं तक की क्लासों को पास की ही एक धर्मशाला में लगाना शुरू कर दिया है व बाकि की 6 से 10 वीं तक की क्लासे बब्याल गांव के सरकारी स्कूल में चल रही हैं। धर्मशाला में ;लग रही पहली से पांचवी तक की क्लासे एक साथ चल रही है जहाँ आप को समझ नही आयेगा कि कौन सा बच्चा किस क्लास का है और शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण छोटे छोटे बच्चे सर्दी में निचे बैठ कर पढ़ रहे हैं और ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। पिछले कुछ महीनों पहले स्कूल की इस बिल्डिंग को कंडम घोषित किया गया था जिसके बाद विभाग ने फैंसला लिया कि स्कूल को पास की धर्मशाला में चलाया जाये लेकिन स्कूल की बिल्डिंग को तोड़ने का काम अभी तक शुरू नही हुआ तो नई कब बनेगी इसका किसी को कुछ नही पता। ऐसी व्यवस्था के आलम में बच्चे का क्या पढ़ रहे होंगे व टीचर क्या पढ़ा रहे होंगे आप बखूबी जानते हैं। 

          5 वीं से 10 वीं तक की क्लासे बब्याल के सरकारी स्कूल मे चल रही है वहां भी 2 स्कूल एक एक ही बिल्डिंग में चल रहे हैं जहाँ बच्चे ज्यादा होने से बैंचो की कमीं हो गयी है बच्चो को ज्यादा बच्चो को निचे बैठ कर पढना पड़ रहा है। स्कूल प्रिंसिपल भी इस व्यवस्था से अच्छी तरह वाकिफ हैं उनका भी मानना है स्टाफ व बच्चो दोनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

             शिक्षा विभाग को स्कूल धर्मशाला में चलने व 2 स्कूल एक ही बिल्डिंग में चलने की जानकारी है लेकिन स्कूल अभी PWD विभाग से एसटीमेड आने का इन्तजार कर रहा है। अधिकारीयों का कहना है कि विभाग से जैसे ही बैंच मिलेंगे तो स्कूल में पहुंचवा दिए जायेंगे

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...