अंबाला - युवा नेता मोहम्द दानिश के नरेतित्व में युवा भाजपा में हुए शामिल ।
हरियाणा में लगातार बीजेपी का कुनबा मजबूत होता जा रहा है। भाजपा में दूसरी पार्टियाँ छोड़ जहाँ नेता लगातार आ रहे हैं वहां अब भाजपा युवाओ का दिल जितने में भी कामयाब हो रही है अंबाला में राज्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में आज भारी संख्या में युवाओ ने भाजपा का दामन थामा इस दौरान राज्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कांग्रेस ने युवाओ को पूछा नही जिस कारण आज युवा भाजपा की नीतियों से प्रभावित हो भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
अंबाला में श्रम एंव रोजगार मंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में युवाओ ने भाजपा में अपनी दिल चस्पी दिखाते हुए भाजपा का पटका पहन सदस्यता ग्रहन की। इस मौके भाजपा के अंबाला अध्यक्ष जगमोहन कुमार व प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा , रितेश गोयल , भाजयुमो नेता मोहम्द दानिश , साहिल कक्कड़ सहित कई नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्य मंत्री नायब सैनी ने सभी युवाओ को पटका पहना उनका पार्टी में स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस ने युवा को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया और कोई योजना उनके लिए नही बनाई जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो चूका है।
गीता जयंती महोत्सव पर फिजूल खर्ची के आरोपों पर राज्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गीता हमारी दरोहर है। गीता की ओनलाईन मिलती है कोई भी उसका दाम चेक कर सकता है। पहले गीता जयंती सिर्फ कुरुक्षेत्र में मनायी जाती थी लेकिन इस बार इसे पूरे देश में मनाया गया। उन्होंने कहा कांग्रेस व इनेलो इसका विरोध करती है तो इससे इनका भविष्य आगे भी अंधकार में लगता है।
कांग्रेस के विधायक कर्ण दलाल द्वारा सरकार पर बिजली खरीद में घोटाले के आरोप लगाने पर राज्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया है कर्ण दलाल को 2034 तक भविष्य दिखाई नही देता। ये इस वजह से डिप्रेशन में आ गये हैं यह हुड्डा को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं इनके न्रेतित्व कुछ और चाहता है दलाल फ्रस्ट्रेशन में हैं इसलिए उन्हें रास्ता भी दिखाई नही दे रहा कहाँ जाना है कहाँ नही , नायब सैनी ने इशारो इशारो में दलाल को यह भी सलाह दी कि भाजपा की सदस्यता आनलाइन है यानि सैनी ने उन्हें भाजपा में आने का न्यौता दे दिया।
कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ के बेटे पर सरपंच को धमकी देने सहित गंभीर आरोप लगे हैं जिस पर भी सरकार विपक्ष के निशाने पर है इस पर नायब सैनी ने कहा कि इस मामले में समझौता हो चूका है यह सिर्फ गलत फ़हमी थी इतनी गंभीर बात नही थी।
No comments:
Post a Comment