अंबाला शहर पुलिस ने आज एक व्यापारी से 20 लाख 52 हजार 500 रूपये बैंक मे जमा करवाने हेतू लेकर फरार हुए इशान नौकर को नकदी सहित माडल टाउन, अंबाला शहर से गिरफतार करने मे सफलता पाई है। आरोपी को आज न्यायालय मे पेश किया गया।
इस सम्बन्ध मे राधा किशन वाटिका, अंबाला शहर के सुभाष चन्द्र गुप्ता ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अंबाला शहर मे व्यापार करता है। उसकी तीन फर्म श्री वैष्णांे ट्रेडिंग कम्पनी, श्री वैष्णांे ट्रेेडर्स व श्री वैष्णांे एजेंसी हैं। उसकी फर्म मे इशान नाम का लडका जो बलदेव नगर का निवासी है 3-4 साल से कार्य करता हैं को 28 दिसम्बर, 2017 को लगभग 11.35 बजे 20,52,500/- रूपये देकर स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, मण्डी ब्रांच मे जमा करवाने हेतू भेजा था। जब वह काफी देर तक वापिस नहीं आया तो पता करने पर पाया कि वह उपरोक्त नकदी बैंक मे जमा करवाने हेतू नहीं गया व नकदी लेकर कहीं फरार हो गया है। पुलिस ने इस शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए अपने विशेष प्रयत्न करके आरोपी को गिरफतार किया। पुलिस ने आज आरोपी इशान को 20,52,500/- रूपये की नकदी सहित गिरफतार कर लिया है जिसको आज न्यायालय मे पेश किया जायेगा।
इस सम्बन्ध मे राधा किशन वाटिका, अंबाला शहर के सुभाष चन्द्र गुप्ता ने पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अंबाला शहर मे व्यापार करता है। उसकी तीन फर्म श्री वैष्णांे ट्रेडिंग कम्पनी, श्री वैष्णांे ट्रेेडर्स व श्री वैष्णांे एजेंसी हैं। उसकी फर्म मे इशान नाम का लडका जो बलदेव नगर का निवासी है 3-4 साल से कार्य करता हैं को 28 दिसम्बर, 2017 को लगभग 11.35 बजे 20,52,500/- रूपये देकर स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, मण्डी ब्रांच मे जमा करवाने हेतू भेजा था। जब वह काफी देर तक वापिस नहीं आया तो पता करने पर पाया कि वह उपरोक्त नकदी बैंक मे जमा करवाने हेतू नहीं गया व नकदी लेकर कहीं फरार हो गया है। पुलिस ने इस शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए अपने विशेष प्रयत्न करके आरोपी को गिरफतार किया। पुलिस ने आज आरोपी इशान को 20,52,500/- रूपये की नकदी सहित गिरफतार कर लिया है जिसको आज न्यायालय मे पेश किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment