मानेसर लैंड डील मामले में सीबीआई का शिकंजा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कसता जा रहा है इस मामले सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है । जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आजकल रिवाज डेस्टिनेशन मैरिज का रिवाज है उसी प्रकार से हुड्डा डेस्टिनेशन पॉलिटिक्स कर रहे हैं लेकिन इनका डेस्टिनेशन है जेल जहां इनको हर हालत में जाना है । अब उसी की घबराहट में ये गिर गए और पांव में चोट भी आ गयी और घबराया हुआ आदमी गिर ही जाता है
25 अगस्त को हुई हिंसा मामले में कोर्ट द्वारा देश द्रोह के 53 मामलों को ड्राप किया गया जिसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मामला तो ड्राप किया है माननीय अदालत ने और जो चालान पुट अप किया गया उसमे जो प्रो एक्टिव पुलिस कर्मी होते हैं जो अपने ऊपर के आकाओं को खुश करने के लिए कि उन्होंने बड़ी बड़ी धाराएं लगा दी लेकिन उनकी जो प्रकिर्या थी वो पूरी नही थी ।इस कारण से कोर्ट ने धारा को हटा दिया ।
नीरव मोदी द्वारा किये गए PNB स्कैम मामले में अब तक सरकार पर विपक्ष सवाल उठा रहा था लेकिन कांग्रेसी नेता अभिषेक संघवी की नजदीकियां भी नीरव मोदी से सामने आई है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि देखिए जहां स्कैम होगा वहां पर कांग्रेस का कोई न कोई नेता जरूर होगा । इसको कोई टाल नहीं सकता अब सच्चाई आज निकले या कल निकले लेकिन जल्द सबके सामने आ जायेगी ।
No comments:
Post a Comment