अंबाला -
अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति द्वारा आज गांव सुल्लर में आयोजित कार्यक्रम में 2 साल पूर्व हुए संघर्ष के दौरान 21 युवा साथियों की शहादत पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समिति के राष्ट्रीय सचिव प्रताप सिंह दहिया ने जाटों को एकजुट होने और अपने हक के लिए लड़ने को प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण संघर्ष समिति आरक्षण का हक लेकर रहेंगे चाहे इसके लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े । इस अवसर पर जिला प्रधान जसविंदर धनोरा , दलबीर पुनिया, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़ , गुरुदेव सुल्लर , सतीश चौधरी , हरपाल धनयोडा , जयसिंह जलबेड़ा , बलकार संधू , सोनू बलाना , बिंदर जलबेड़ा, काका भनोखेड़ी , जग्गा खैरा , निर्मल सरपंच धुराला समेत अन्य इलाका वासियों ने अपने श्रद्धा सुमन शहीद युवाओं को अर्पित किए ।
No comments:
Post a Comment