अंबाला पुलिस ने भी वेलेंटाइन डे मनाया। वो भी बड़े अनोखे अंदाज में। जिसे देखकर हर कोई ढंग रह गया। लोग अपने जीवन से प्यार करें और अपनों के लिए सुरक्षित घर पहुंचे। इसी बात का संदेश देने के लिए अंबाला की पुलिस ने वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर उन्हें नियमों का पाठ पढ़ाया। पुलिस के हाथों फूल लेने वाले वाहन चालकों ने इस पहल के लिए पुलिस का शुक्रिया अदा किया और भविष्य में ट्रैफिक नियमों की पालना का भरोसा दिया।
अंबाला पुलिस ने प्यार का त्यौहार वेलेंटाइन डे बड़े ही नायाब तरीके मनाया। अंबाला के कैपिटल चौक पर डीएसपी सुरेश कौशिक हाथों में गुलाब के फूल लेकर पहुंचे और लोगों को फूल देकर उनसे ट्रैफिक नियमों की पालना का आग्रह किया। डीएसपी ने कार में बिना सीट बेल्ट पहनकर ड्राइव कर रहे लोगों और टू व्हीलर पर बिना हेलमेट सफर कर रहे सवारों को गुलाब का भेंट करके उन्हें उनके जीवन का महत्व समझाया। डीएसपी ने कहा कि लोगों का जीवन उनके परिवारों के लिए फूलों की तरह अनमोल है। लोगों का जीवन और उनका परिवार खुशियों से महकता रहे और वह ट्रैफिक नियमों की पालना करते हुए सुरक्षित रहें । इसी कामना से पुलिस ने लोगो को खुशबूदार और प्रेम के प्रतीक गुलाब के फूल वाहन चालकों को भेंट किए गए हैं।
अंबाला के डीएसपी सुरेश कौशिक ने बताया कि पुलिस ने रेस्टोरेंट और पार्कों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं और लगातार वहां गश्त भी की जा रही। कोई भी उपद्रवी या शरारती तत्व लोगों को परेशान न करें इस बात का भी पुलिस पूरा ख्याल रख रही है। सादे कपड़ों में भी पुलिस की टीमें हालातों पर नजर रखे हुए है। लोग खुशी से अपना त्यौहार मना रहे हैं।
No comments:
Post a Comment