Wednesday, 14 February 2018

अमित शाह की रैली को लेकर अंबाला में BSF तैनात , पुलिस के साथ निकाला फ्लैग मार्च ।

         
भाजपा के सुप्रीम बॉस अमित शाह की कल जींद में होने वाली रैली को लेकर प्रदेश भर में हाई अलर्ट है। विरोधियों द्वारा शाह की रैली को लेकर विरोध के स्वर काफी बुलंद हैं जिसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां जरा सी भी चूक करने के मूड में नहीं हैं। सुरक्षा के मद्देनजर अंबाला में भी सुरक्षा घेरा तगड़ा करने के लिए यहां BSF की कंपनियां तैनात की गई हैं। इसी कड़ी में BSF और अंबाला पुलिस ने जॉइन्ट फ्लैग मार्च किया। 

         कल जींद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली के लिए पहुंच रहे। अमित शाह के दौरे को लेकर राजनीतिक पार्टियां और कई जाट संगठन अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं। हालांकि की सरकार के साथ बैठक और आरक्षण पर मिले ठोस आश्वासन के बाद जाटों का विरोध कुछ शांत हो गया है। परंतु फिर भी सरकार किसी भी चूक के मूड में नहीं हैं। जींद से लगभग सवा सौ किलोमीटर दूर अम्बाला में भी सुरक्षा घेरा तगड़ा कर दिया गया है। अम्बाला में सुरक्षा के मद्देनजर BSF की कम्पनियां तैनात की गई हैं। जो चप्पे चप्पे पर पुलिस के साथ मुस्तैद हैं। बुधवार को अम्बाला कैंट के डीएसपी सुरेश कौशिक ने BSF के साथ फ्लैगमार्च निकाला। 

           सुरक्षा के मद्देनजर अंबाला पुलिस और BSF हाई अलर्ट पर है। कश्मीर में हुए आतंकवादी हमलों, जींद में कल होने वाली अमित शाह की रैली और रैली के विरोध में खड़े हुए राजनीतिक व अन्य संगठनों की काल को देखते हुए अंबाला में भी सुरक्षा घेरा तगड़ा कर दिया गया है। अम्बाला देश के सबसे अहम सैन्य ठिकानों में से एक है जहां सेना और वायुसेना के अहम बेड़े तैनात हैं। इसलिए भी यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सेना ने तो अपने इलाके में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए ही हुए हैं वहीं पुलिस की मदद के लिए सरकार ने पैरामिलिट्री के तौर पर BSF की कम्पनियां तैनात कर दी गई हैं जो चप्पे चप्पे पर मुस्तैद हैं।



No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...