Thursday, 15 February 2018

महाशिवरात्रि पर दुराना में कुश्ती दंगल में पुरुषों सहित महिला पहलवानों ने भी दिखाया दमखम: सुभाष चंद



अंबाला -





गांव दुराना के शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में दो दिवसीय 14 व 15 फरवरी को मेले का आयोजन किया गया! जिसमें आज वीरवार को कुश्ती भी करवाई गई! हरियाणा ,पंजाब व हिमाचल के पहलवानों ने दमखम दिखाया ! कुश्ती दंगल कार्यक्रम की विशेषता यह रही 132 वर्षों के इतिहास में पहली बार महिला पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया गांव  दुराना की सरपंच राज रानी के पति समाजसेवी सुभाष चंद ने बताया कि हमारे गांव के शिव मंदिर का इतिहास 132 वर्ष पुराना है तब से हर महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर हर वर्ष मेला लगता है और कुश्ती करवाई जाती है इस वर्ष जहां पुरुष पहलवानों ने दंगल में अपना दमखम दिखाया वही महिलाएं भी किसी क्षेत्र में कम नहीं है इसी की मिसाल कायम करते हुए आज दंगल में जिला रोहतक के गांव सुनारिया की महिला पहलवान हरपिता ने  3100 रुपए की कुश्ती जीती,कुरुक्षेत्र से आई पहलवान रीना व अन्य 6 महिलाओं वर्ग की आपस में कुश्ती करवाई गई ! इसी प्रकार से पुरुष वर्ग में भी लगभग 40 कुश्ती करवाई गई ! समाज सेवी सुभाष चंद दुराना ने सभी विजेता पहलवानों को क्रमश:  1100 से 4100 रुपए के नगद इनाम से सम्मानित किया गया !कुश्ती देखने के लिए आसपास के गांव से लोगों की हजारों की संख्या में भीड़ जुटी रही ! सभी ने विजेता पहलवानों का तालियां बजाकर वा इनाम देकर हौसला बढ़ाया! इस अवसर पर गांव दुराना की समस्त ग्राम पंचायत, ग्रामवासी व इलाके के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे !

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...