अंबाला के गाव मोहड़ा में दोस्ती का दर्दनाक कत्ल हो गया। यहां एक दोस्त पर ही अपने दोस्त को बेरहमी से मौत के घाट उतार देने का आरोप है। खेतों में बने ट्यूबवेल के कमरे में कुल्हाड़ी से दोस्त की हत्या करने के बाद आरोपी मृतक की बाइक पर ही फरार हो गया है । पुलिस ने टीमें गठित करके हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी और शराब की बोतल बरामद हुई है जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अम्बाला कैंट के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।
अंबाला-दिल्ली हाइवे के साथ लगता गाव मोहड़ा में खेतों में काम करने वाले लगभग 32 वर्षीय सरोज कुमार को खेतों में बने ट्यूबवेल के कमरे में ही मौत के घाट उतार दिया गया। सरोज बिहारी की मौत के बाद से उसका दोस्त बृजेश गायब है जिस पर सरोज की हत्या करने का शक जताया जा रहा है। खेत मालिक कुलविंदर मोहड़ा ने बताया कि उनके चाचा जब खेतों में आए तो ट्यूबवेल के कमरे पर ताला लगा हुआ था। कुछ घण्टों बाद जब चाचा दोबारा से खेतों में आए तो उन्होंने कमरे पर फिर से ताला लगा हुआ पाया। खेतों में खाद डालनी थी इसलिए ट्यूबवेल के कमरे का ताला तोड़कर खाद निकालने की सोची। जैसे ही कमरे का ताला तोड़कर वह कमरे में दाखिल हुए तो कमरे में खून से सनी सरोज की लाश पड़ी थी। कुलविंदर ने बताया कि सरोज के पास बृजेश नाम का एक लड़का आता था जो हत्या के बाद से फरार है। वह उनकी बाइक भी ले गया है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। इस बात की पूरी संभावना ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि सरोज को बृजेश ने ही मौत के घाट उतारा है।
मोहड़ा पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर दूर हुए हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी और पड़ाव थाना प्रभारी ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए कैंट सिविल अस्पताल में भिजवाया। पुलिस को यहां से खून से सनी एक कुल्हाड़ी मिली है। सम्भावना है कि इसी कुल्हाड़ी से ही सरोज बिहारी के सिर और गर्दन पर वार करके हत्या की गई होगी। इसके अलावा पुलिस को घटनास्थल से शराब की एक बोतल भी मिली है। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ होगा जिसके बाद सरोज की हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे अम्बाला के डीएसपी सुरेश कौशिक ने बताया कि हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। खेत मालिक की ओर से सरोज के दोस्त बृजेश पर हत्या का शक जताया जा रहा है जिसका उसके पास आना जाना था। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साइबर क्राइम एक्सपर्ट और सीन ऑफ क्राइम की टीमें यहां से मिले सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही हैं।हत्या का केस दर्ज करने आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के कारणों से पर्दा उठ पाएगा।
No comments:
Post a Comment