स्कूलों के आसपास मंडराने वाले मनचलों को दबोचने के लिए अम्बाला पुलिस ने ऑपरेशन बाज चलाया। कैंट के दो थाना प्रभारियों ने स्कूलों के आसपास फील्डिंग लगाकर जहां मनचलों पर शिकंजा कसा वहीं स्कूल के अंदर जाकर बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पाठ भी पढ़ाया।
सुबह असेंबली के समय और दोपहर को छुट्टी के समय सकूलों और कॉलेजों के बाहर मनचलों का मंडराना के बड़ी समस्या बन गया है जिस वजह से कई बार छेड़खानी और लडाई झगड़े की घटनाएं हो जाती हैं। इस बारे में पुलिस को पिछले काफी समय से स्कूल और कॉलेज प्रबंधनों की ओर से शिकायतें भी मिल रहीं थीं। इसी कड़ी में अम्बाला पुलिस ने तालमेल बैठकर स्कूलों के बाहर फील्डिंग लगा दी। सदर और महेश नगर थानों के प्रभारियों ने टीमों को लीड किया और यहां मंडराने वाले मनचलों पर शिकंजा कस दिया। साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान भी किए। इस अभियान कई गाड़ियों को इम्पाउंड भी किया गया है। पुलिस का कहना है कि ये अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
पुलिस ने ऑपरेशन बाज के तहत एक पंथ दो काज वाला काम किया। ट्रैफिक और सामाजिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने जहां चालान करके सख्ती दिखाई वहीं भविष्य के वाहन चालकों यानी स्कूली बच्चों को जागरूकता का पाठ भी पढ़ाया। महेश नगर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजायब सिंह ने बीडी स्कूल में जाकर बच्चों को ट्रैफिक अवेरनेस की बातें बताईं। उन्होंने ने लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया से लेकर बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में गहनता से बताया। इसके अलावा सड़क हादसे के दौरान दूसरों की मदद करने की मंशा से फर्स्ट एड टिप्स भी दिए ताकि आपातकाल में घायलों की मदद की जा सके। स्कूल के बच्चों और प्रबंधन ने पुलिस के इस कदम को सराहनीय करार देते हुए इसे निरन्तर जारी रखने की अपील भी पुलिस प्रशासन से की है।
No comments:
Post a Comment