Wednesday, 28 February 2018

अंबाला में प्रेम सिंह चंदू माजरा की प्रेस कांफ्रेंस कहा SYL पर कहा आम चूसने चाहिए गिटके नही गिननी चाहिए ,बारिश का पानी इकट्ठा कर जरूरत करें पूरी ।

     
शिरोमणि अकाली दल हरियाणा में इस बार अकेले चुनाव लड़ेगा इसको लेकर अंबाला में अकाली दल ने मीटिंग कर सभी को मुस्तैद होने की सलाह दी । बैठक की अध्यक्षता पंजाब से सांसद प्रेम सिंह चंदू माजरा ने की । माजरा ने SYL व चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा पंजाब विवाद के सवाल पर कहा कि हरियाणा में अकाली दल आजाद है अपने मुद्दे उठाने के लिए ।

    अंबाला में अकाली दल के पँजाब से सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने SYL के मुद्दे को लेकर अलग राय रखी और कहा कि SYL की जरूरत ही नही है यदि बारिश के पानी को संभाल कर रखा जाए । चंदू माजरा ने कहा पँजाब बड़ा भाई है वो मानते है इसलिए आम चूसने चाहिए गिटके नही गिननी चाहिए । माजरा ने कहा हम तो कहते हैं पानी की जो जरूरत है वह हरियाणा की भी पूरी हो पंजाब की पूरी हो जाए उसके लिए अगर कोई अलग सिस्टम बनता हो तो उस को गंभीरता से देख लेना चाहिए और मैं पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि अगर बारिश के पानी को पूरी ईमानदारी से सिंचाई के लिए इकट्ठा किया जाए तो किसी ओर तरफ जाने की जरूरत ना पड़े ।

    प्रेम सिंह चंदू माजरा ने कहा कि पानी का मुद्दा अकेले हरियाणा पंजाब का ही नही है देश के कई राज्यो में चल रहा है । इसके लिए देश के सारे ट्रिब्यूनल तौड़ कर सारे फैसले अलग रख कर वाटर मैनेजमेंट ट्रिब्यूनल बनाया जाया । उन्होंने कहा यह अगले सेशन में आ रहा है अगर पास हुआ तो इसे सारे देश को मानना होगा ।


      प्रेम सिंह चंदू माजरा से हरियाणा पंजाब के बीच चल रहे चंडीगढ़ व SYL के लिए चल रहे विवाद को लेकर सवाल किया गया कि क्या अकाली हरियाणा में सत्ता में आने के दौरान इन्हें सॉल्व करेंगे तो उन्होंने कहा कि हरियाणा का अकाली दल आजाद है वो लोकल मुद्दों को लेकर अपने तौर पर फ्री होगा । माजरा ने कहा अकाली दल की रणनीति एक ही है तो जहां तक पानी का सवाल है चंडीगढ़ इलाके का सवाल है एक सिस्टम के तहत ही हम सॉल्व करना चाहते हैं ।




No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...