अंबाला में आज जिला कष्ट एंव निवारण समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता परिवहन , आवास एंव जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की। पंवार ने बैठक की शुरुआत में अधिकारीयों की उपस्थिति न होने पर नाराजगी जताई जिसके बाद पंवार ने एक अधिकारी को सस्पेंड और एक अधिकारी को चार्ज शीट करने के आद्सेश दिए।
अंबाला में जिला कष्ट एंव निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता परिवहन , आवास एंव जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की बैठक में पंवार के समक्ष 14 समस्याएँ आई जिसमे से 10 समस्याओ को मौके पर ही निपटा दिया गया। बैठक के दौरान पंवार अधिकारीयों की अनुपस्थिति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। पंवार ने इस दौरान चीफ इलेक्ट्रिकल से एक XEN व UHBVN के नारायणगढ XEN को चार्जशीट करने के आदेश दिए।
बैठक में अधिकारीयों के खिलाफ आई शिकायतों पर उच्च अधिकारीयों ने ज्यादातर शिकायतों पर उन्हें क्लीन चिट दी क्यूंकि जाँच भी अधिकारी कर रहे हैं और आरोप भी अधिकारीयों पर लगे होते हैं। जिस पर परिवहन , आवास एंव जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा नही है जाँच के लिए वे एक कष्ट निवारण समिति के सदस्य को अटैच करते हैं।
हुड्डा व तंवर की यात्राओ पर इस दौरान कृष्ण लाल पंवार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा हुड्डा ने अपने कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाने के लिए रथ यात्रा शुरू की तो पहले उन्हें फ्रेक्चर हो गया उसके बाद तंवर की साईकिल इंद्री में पंचर हो गयी। उन्होंने कहा फ्रेक्चर व पंचर लका सिलसिला जारी है।
No comments:
Post a Comment