Friday, 30 March 2018

अंबाला नगर निगम का 105 करोड़ का बजट हुआ पास , निगम पार्षद ने लाईट इंस्पेक्टर को कहा घटिया आदमी जमकर हुआ हंगामा

      अंबाला नगर निगम की बजट मीटिंग में भी निगम अधिकारीयों और पिछले वायदे पूरे न होने के कारण मीटिंग में काफी हंगामा हुआ। हंगामे के बीच के बीजेपी के मनोनीत पार्षद ने लाईट इंस्पेक्टर को घटिया आदमी तक कह दिया। जिसके बाद निगम कमिश्नर ने मामले को शांत करवाया। हंगामेदार मीटिंग में निगम ने 105 करोड़ का बजट अंबाला के लिए पास किया। 

      अंबाला नगर निगम की यह टर्म पूरी होने वाली है इससे पहले निगम की इस टर्म की आखरी बजट मीटिंग हुई जिसमे निगम ने 105 करोड़ का बजट पास किया जिसे सभी पार्षदों ने सहमती से मंजूरी दी। बजट पास के दौरान पार्षदों ने पिछली समस्याएँ निगम द्वारा खत्म न करने पर सवाल उठाये। मीटिंग के दौरान भाजपा के वरिष्ठ मनोनीत पार्षद ने उनके वार्ड में लाईटे समय पर ठीक न करने और बदलने की समस्या बताई और लाईट इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाये। इस बीच पार्षद ने लाईट इंस्पेक्टर को घटिया आदमी तक कह दिया। जिसके बाद निगम कमिश्नर ने जैसे तैसे मामले को शांत करवाया और मीटिंग को समाप्त किया गया। 

     नगर निगम अंबाला को सरकार भंग करना चाहती है लेकिन मेयर रमेश मल इस पर हाईकोर्ट से स्टे लगवा चुके हैं जिस कारण निगम भंग होने की बात तो अधर में हैं। ऐसे में पास हुए बजट का कैसे सदुपयोग होगा यह देखने वाली बात रहेगी।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...