Thursday, 29 March 2018

अंबाला कांग्रेस की किसान मजदुर रैली में सैलजा ने कहा सरकार किसानो की आय दोगुनी करने का फार्मूला बताये जुमला नही

       
 अंबाला के मटहेड़ी गांव में आज कांग्रेस की किसान मजदूर रैली हुई । रैली में राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की । इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि यह सरकार किसान हितेषी नही है किसानो की आय दोगुनी करने का जुमला तो बताती है लेकिन फार्मूला नही बताती। 
       
       चुनावों के दौरान किसानों व मजदूरों के लिए भाजपा द्वारा किये गए वायदे पूरा न करने के मुद्दे पर अंबाला में कांग्रेस ने किसान मजदूर रैली की । रैली में राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची । इस दौरान कुमारी सैलजा ने मंच से लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा किसान हितेषी सरकार नही है यह लोग अपनी सरकार के समय में फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म करने की बात करते थे। कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा का चुनावी वायदा था कि स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नही हो सका है इस पर सवाल पूछने पर जवाब नही देते। यह सरकार सिर्फ़ झूठ बोलने और नये नारे देने में माहिर हैं। 

     कुमारी सैलजा ने कहा सरकार ने चुनावो से पहले जो नारे दिए थे उनमे से एक भी वायदा पूरा नही किया। कुमारी सैलजा ने मंच से बोलते हुए सरकार की उस बात पर भी सवाल उठाया जिसमे किसानो की आय दोगुनी करने की बात कही गयी है। सैलजा ने कहा सरकार जुमला नही फार्मूला बताये। सैलजा ने कहा फसल पर किसानो का बहुत खर्चा होता है आज कोई किसान ऐसा नही जिस पर कर्ज न हो। 



No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...