Wednesday, 28 March 2018

अंबाला मौसा द्वारा बलात्कार के बाद गर्भवती हुई 12 साल की बच्ची से मिलने पहुंचा महिला आयोग , बच्ची ने कहा बंगाल में बच्चियों को उठा ले जाते हैं इसलिए उसे नाना नानी ने मौसा के पास छोड़ा था ।

     
        अंबाला में कलयुगी मौसा द्वारा भतीजी का रेप करने और उसे गर्भवती करने का मामला सामने आया था । रेस्क्यू करवाई गयी 12 साल की बच्ची का इलाज अंबाला शहर सिविल हस्पताल में चल रहा है । बच्ची से मिलने आज हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य पहुंची और बच्ची को सही से इलाज व डाइट मिल रही है या नही इसका निरीक्षण किया । बच्ची ने आयोग को बताया कि उसकी नानी व नाना उसे इसलिए यहां मौसा के पास छोड़ कर गए थे क्योंकि वहां बंगाल में छोटी बच्चियों को उठाकर ले जाते है वो यहां सुरक्षित रहेगी ।

       अंबाला के नारायगढ़ उपमंडल के गांव जंगूमाजरा में पिछले दिनों मौसा द्वारा 12 साल की भतीजी से बलात्कार व गर्भवती करने का मामला सामने आया था । बच्ची 24 हफ्ते की गर्भवती है और उसका इलाज अंबाला के सिविल हस्पताल में चल रहा है । बच्ची से मिलने आज हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य नम्रता गॉड पहुंची और उन्होंने बच्ची को सही से इलाज व डाइट मिल रही है या नही इसकी जांच की जहाँ बच्ची ने बताया कि उसे फ्रूट नही दिए जा रहे । जिसके बाद महिला आयोग के आदेशों के बाद बच्ची को फ्रूट व डाइट शुरू करने की बात कही गयी । बच्ची ने बातचीत में महिला आयोग को बताया कि उसके नाना नानी उसे बंगाल से अंबाला उसके मौसा के पास इसलिए छोड़ गए थे ताकि वो यहां सुरक्षित रहे क्योंकि बंगाल में बच्चियों को बदमाश उठाकर ले जाते हैं । लेकिन उन्हें क्या पता था कि रखवाला ही यहां बच्ची की इज्जत से खिलवाड़ करता रहेगा । 

      बच्ची की उम्र कम है इसलिए पैदा होने वाले बच्चे का क्या किया जाएगा इसकी चिंता परिवार व प्रशासन के सामने भी है । बच्ची ने महिला आयोग से साफ कह दिया कि वो बच्चे को नही पालेगी । फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है और उसकी डाइट भी कल से शुरू कर दी जाएगी । सिविल हस्पताल पर बच्ची मोबाईल में वीडियो देख टाइम पास करती है बच्ची की उम्र कम है इसलिए उसे लगातार जब कोई देखता तो वो घबरा भी जाती है जिसके बाद सुरक्षा में तैनात महिला पुलिस कर्मी बच्ची को बातों में लगा लेती है या मोबाईल दे देती हूं ताकि वो व्यवस्त रहे और उसका ध्यान दोबारा उस और न जाये जो उसके साथ किया गया ।


No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...