अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के घर चोरों ने सामान पर किया हाथ साफ़ ! राज्यस्थान के जयपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर हैं अनु साहनी ! अंबाला के लक्कड़ बाजार स्थित हैं उनका घर ! चोरों ने हेंड पपं की हत्थी निकाल कर तोड़ा ताला ! करीबन 60 हज़ार नगदी और जेवरात ले गए चोर ! उनके वकील पति गए थे जज पत्नी से मिलने जयपुर राज्यस्थान ! मामला हाई प्रोफ़ाइल होने के कारण बच रही है पुलिस !
राज्यस्थान के जयपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनु साहनी के अंबाला स्थित घर में देर रात चोरों ने नगदी वा सामान पर हाथ साफ़ कर दिया ! आवाज सुनकर उठे पड़ोसियों के शोर मचाने पर चोर फरार हो गए ! चोरों ने पहले ईंट मारकर नीचे घर का दरवाजा खोला और फिर वे ऊपर कमरे में गए ! जहाँ हेंड पंप की लोहे की हत्थी से ऊपर ताले को तोड़ा और चोरी करके फरार हो गए ! यहाँ भी मामला हाई प्रोफ़ाइल होने से पुलिस कुछ कहने से बच रही है ! वहीँ एडवोकेट नितेश साहनी अपनी जज पत्नी से मिलने जयपुर गए हुए थे और वापिस ट्रेन में उन्हें उनके घर चोरी होने की सुचना मिली ! एडवोकेट नितेश साहनी ने बताया कि सुबह सुचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर आई थी और देखकर चली गई ! उन्होंने मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी अनु की जयपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर पोस्टिंग है और वे उनसे मिलने गए हुए थे ! तड़के जब वे गरीब रथ ट्रेन से वापिस आ रहे थे तो पड़ोसियों ने घर पर चोर आये हैं जिसकी पुलिस के 100 नंबर पर सुचना दी है ! जैसे ही कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो चोर उनके स्कूटर पर लदा सामान छोड़ कर फरार हो गए ! जब घर पर देखा तो 60-70 हज़ार की नगदी गायब थी ! इसके अलावा क्या सामान और ज्वेलरी गए है जाँच के बाद ही पता चलेगा !
सुबह पता चलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मौके पर पहुंचे ! मौके पर मौजूद एडवोकेट अनिल मल्होत्रा ने बताया कि वे पड़ोस में रहते हैं और पता चलने पर वे यहाँ आये हैं ! उनका कहना है कि मोहल्ले में भी चोरियों की वारदाते दिनों दिन बढ़ चुकी हैं, पुलिस को काई बार इसकी इत्तलाह दी गई लेकिन कोई गश्त नहीं है और ना ही कोई कार्रवाई की जाती है ! उन्होंने बताया कि चौकीदार भी है फिर भी चोरियां हो रही हैं ! उन्होंने मांग की है कि पुलिस मुस्तैदी दिखाये और चोरों को पकड़ कर मामले को हल करवाए ! यहाँ लोगों ने दिखाया कि गली के बाहर लगे हैंड पंप से पहले चोरों ने लोहे की हत्थी को उतरा और फिर चोरी में उसका प्रयोग किया !
वैसे भी अब पुलिस की अनदेखी और शिकायत के बाद चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न किये जाने से चोरी की वारदातों में इजाफा हो गया है ! पुलिस फार्मेलिटी करके आँख कान बंद कर लेती है जिससे चोरों के हौंसले बुलंद होते हैं ! यहाँ भी मामला हाई प्रोफ़ाइल होने से पुलिस कुछ कहने से बच रही है
No comments:
Post a Comment