Monday, 19 March 2018

अंबाला के लालकुर्ती बाजार में एक बन्द मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ।

अंबाला के लालकुर्ती बाजार में एक बन्द मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग
लग गयी। घर मे पड़े डिओडरेंट और सेंट की शीशियों में प्रेशर बनने से धमाकों के साथ आग भड़क गई जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। परिवार माता के दर्शनों के लिए मनसा देवी दरबार गया हुआ था जिसे पड़ोसियों ने सूचित कर दिया है। मकान में मालिक न होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिस पर पड़ोसियों ने काबू पाया। गालियां तंग होने की वजह से फायरब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी।


        लालकुर्ती बाजार में एक मकान में आग लग गयी। जिस वक्त मकान में आग लगी उस वक्त ये लोग माता मनसा देवी के दरबार मे दर्शनों के लिए गया हुआ था जिन्हें पड़ोसियों ने हादसे के बारे में सूचित कर दिया। मकान के मालिक गौरव कनोजिया के रिश्तेदार सतीश कनोजिया ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गौरव अपने परिवार के साथ माता मनसा देवी के दरबार मे दर्शनों के लिए गया हुआ था। सुबह लगभग साढ़े 9 बजे घर मे जल रही जोत से आग भड़क गई और कमरे में आग लग गयी।  आग से मकान में धुआं फैल गया और कई धमाकों के साथ आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद पड़ोसियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

      फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की मानें तो उन्हें सुबह लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर लालकुर्ती में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके तुरन्त बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी लालकुर्ती तो पहुंच गई परन्तु गालियां तंग होने की वजह से गाड़ी मौके तक नहीं पहुंच सकी। लोगों ने एक दूसरे के घर से पानी लाकर आग बुझाने में सहयोग दिया। फायर ब्रिगेड कर्मियों का कहना है कि अतिक्रमण और तंग रास्तों की वजह से अक्सर विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ जाता है जिससे कई बार राहत और बचाव कार्य का काम ठीक से नहीं हो पाता।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...