Wednesday, 21 March 2018

इराक में मारे गये 39 भारतीयों के लिए अंबाला में श्रधान्जली सभा का आयोजन , विज ने विपक्ष से कहा मामले पर रखे संवेदनशीलता।

    ईराक के मोसुल शहर में मारे गए 39 भारतीयों के लिए अंबाला के गुरुद्वारा सिंह सभा मे श्रद्धांजलि और आत्मिक शांति के लिए अरदास का आयोजन किया गया । जहां काफी संख्या में लोगों ने मोसुल में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि दी । 

      ईराक के मोसुल में 39 भारतीयों की मौत की खबर कल जैसे ही लोकसभा से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सुनाई तो पूरे देश मे मानो शोक लहर फैल गयी । 2014 से लापता चल रहे 39 भारतीयों के परिवारों की जहां आखिरी उम्मीद टूट गयी वहीं देश भर को इस खबर से दुखी कर दिया । अंबाला में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता द्वारा 39 भारतीयों की मौत पर दुःख जताते हुए श्रधान्जली समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके वेणु अग्रवाल ने कहा कि वो राजनीती नही कर रही लेकिन उन्हें दुःख है कि जिस विदेश मंत्री को अंबाला से होने का उन्हें गर्व था लेकिन अब उनके झूठ से काफी दुःख पहुंचा है उनका गर्व चूर चूर हो गया है । वेणु अग्रवाल ने कहा यह खबर उन परिवारों तक मिडिया के जरिये पहुंची जबकि वे परिवार सुषमा स्वराज के सीधे संपर्क में थे उन्हें झूठे दिलासे दिए गये। 

      ईराक के मोसुल में किडनैप करके मौत के घाट उतार दिए गए 39 भारतीयों की मौत की खबर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा मुहर लगाए जाने के बाद मृतकों के परिवारों में जहां कोहराम मच गया है वहीं इस मुद्दे पर सियासी हवाएं भी तेज हो गयी हैं। विपक्ष जहां सरकार पर इस मुद्दे को ठीक से हैंडल न करने के आरोप लगा रहा है वहीं सरकार इसे तथ्यों पर आधारित पुष्टि बता रही है। इस मुद्दे पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विपक्ष को घेरते हुए इस मामले में संवेदन शीलता बरतने की सलाह दी है। विज ने कहा कि 39 भारतीयों की मौत की खबर से हर कोई आहत है। ये बहुत दुखदायी घटना है। जिस पीड़ा से इनके रिशेतेदारों को गुजरना पड़ा है वह बहुत पीड़ादायक रहा है। इस बात की पक्की पुष्टि होने के बाद सरकार ने उनकी मौत की खबर को डिक्लेयर किया है। विज ने कहा कि अब देश मे वो विपक्ष नहीं रहा जिसमें मानवता के कुछ अंश हों। इस मुद्दे पर सबको सहानुभूति प्रकट करनी चाहिए न कि राजनीति करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...