Thursday, 29 March 2018

अंबाला मुख्यमंत्री को दिखाए काले झंडे प्रशासन के फुले हाथ पांव ।

       हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अंबाला दौरे के दौरान अचानक इनेलो कार्यकर्ताओं ने काले झंडे मुख्यमंत्री के काफिले को दिखा दिए इसकी जानकारी न तो पुलिस के पास रही और नाही मीडिया के पास , देखते ही देखते कुछ युवाओं ने प्रशासन के हाथ पांव फुला दिए । इसके बाद जैसे ही काफिला गुजरा तो इनेलो के प्रदेश प्रवक्तता विवेक चौधरी सहित सभी को हिरासत में लेकर 5 नबंर चोंकी ले जाया गया जहां पुलिस मामला दर्ज करे या न करे इस पसोपेश में दिखाई दी । पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल भी खुद 5 नम्बर चोंकी पहुंचे और काफी देर तक पूछताछ करते रहे । इस मामले में पुलिस ने 9 युवको को हिरासत में लिया है ।

हिरासत में लिए गए इनेलो नेता विवेक चौधरी ने कहा कि जहां जाओगे खट्टर साहिब वहां हमे पाओगे जब तक हरियाणा में किये वायदे पूरे नही करोगे हर जगह काले झंडों से स्वागत होता रहेगा ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...