अंबाला - हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ साइकिल यात्रा का शनिवार को अंबाला पहुंचने पर जोरदार अभिनंदन किया गया। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की एकता व तरक्की के लिए कांग्रेस जरूरी है। आज हरियाणा सहित पूरे देश में परिवर्तन का माहौल है। हरियाणा बचाओ-परिवर्तन लाओ यात्रा जनविरोधी सरकार व उसकी बी टीम इनेलो को उखाड़ने के निकाला जा रहा है। इस दौरान अंबाला कैंट व सिटी के कई बाजारों ने तंवर ने साइकिल रैली निकाली और कई जगह रैली का जोरदार स्वागत किया गया।
डॉ. अशोक तंवर द्वारा निकाली जा रही यात्रा के अंबाला पहुंचने पर सेक्टर-7 में ग्लैक्सी मॉल के समीप युवा कांग्रेसी नेता एडवोकेट विशाल राणा घेल की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान राणा के समर्थकों ने तंवर को फूलों से लाद दिया और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए तंवर ने एडवोकेट विशाल राणा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि यहां पर पहुंचे युवाओं ने साबित कर दिया कि सभी मौजूदा भाजपा सरकार को उखाड़ फैकना चाहते हैं। तंवर ने कहा कि कांग्रेस को राणा जैसे कर्मठ व संघर्षशील नेताओं की जरूरत है और सरकार की खामियों को उजागर करने के लिए जो जज्बा अंबाला के युवाओं में है वह युवाओं को बनाकर रखना है और समय आने पर भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकना है। इस दौरान एडवोकेट विशाल राणा घेल ने तंवर को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान कांग्रेसी नेता एडवोकेट विशाल राणा घेल की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर स. चरण सिंह घेल, राजेंद्र सिंह घेल, कृष्ण लाल थरेजा, भूपेंद्र सिंह, मेघराज शर्मा, गौरव सैनी रतनगढ़, नरपिंदर सिंह, मलकीत सिंह, रविंद्र सिंह, रोमिल झंडू, साहिल राणा, शुभम चौहान मौजूद रहे।
इस दौरान अंबाला सिटी मैड राजपूत धर्मशाला पर भी इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का एलान कर चुके वरिष्ठ नेता देवेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सैंकड़ों युवाओं ने तंवर का स्वागत किया। इस दौरान अंबाला शहर के इंको पर भी कांग्रेसी नेता राजेश मेहता, सुखविंद्र जैलदार समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment