अंबाला में बिजली बिलो को लेकर आ रही समस्या को लेकर कांग्रेसी नेताओ ने उन लोगो को साथ ले धरना दिया जिन्हें बिजली बिल को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने लोगो को दिक्कतों पर बिजली विभाग को 15 दिन का समय दिया है और कहा कि अगर समस्या का हल न हुआ तो इलाके के लोग बिल नही भरेंगे।
प्रदेश में सरकार ने बिजली की समस्या को दूर करने के लिए कई कदम उठाये हैं व लोगो को बिल भरने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है लेकिन बिजली विभाग की लापरवाहियां सरकार की राह में रोड़ा अटका रही है और विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीती शुरू कर चुका है। अंबाला में बिजली बिलों की परेशानी से जूझ रहे लोगो के साथ कांग्रेस ने आज सांकेतिक धरना दिया। जहाँ लोगो ने बताया कि उनका बिल 11 से 1200 तक बिल आता था लेकिन अब 57 हजार का बिल उनके हाथो में थमा दिया गया। लापरवाही की हड यहाँ तक है कि किसी का बिल किसी को भेजा जा रहा है। कुछ लोगो को बिल बिना रीडिंग के भेजा रहा है। लोगो ने कहा पहले उनका बिल कम आता था लेकिन अब रीडिंग न लेने व बिल समय पर न भेजने सहित उन्हें ज्यादा बिल थमा कर परेशान किया जा रहा है। बिल न भरने पर मीटर काटने की धमकी देते हैं व अधिकारी उनकी सुनते नही।
प्रदेश में सरकार ने बिजली की समस्या को दूर करने के लिए कई कदम उठाये हैं व लोगो को बिल भरने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है लेकिन बिजली विभाग की लापरवाहियां सरकार की राह में रोड़ा अटका रही है और विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीती शुरू कर चुका है। अंबाला में बिजली बिलों की परेशानी से जूझ रहे लोगो के साथ कांग्रेस ने आज सांकेतिक धरना दिया। जहाँ लोगो ने बताया कि उनका बिल 11 से 1200 तक बिल आता था लेकिन अब 57 हजार का बिल उनके हाथो में थमा दिया गया। लापरवाही की हड यहाँ तक है कि किसी का बिल किसी को भेजा जा रहा है। कुछ लोगो को बिल बिना रीडिंग के भेजा रहा है। लोगो ने कहा पहले उनका बिल कम आता था लेकिन अब रीडिंग न लेने व बिल समय पर न भेजने सहित उन्हें ज्यादा बिल थमा कर परेशान किया जा रहा है। बिल न भरने पर मीटर काटने की धमकी देते हैं व अधिकारी उनकी सुनते नही।
लोगो का कहना है कि वे शिकायत लेकर अधिकारीयों के पास जाते हैं लेकिन वे बिल भरने को मजबूर करते हैं इस मुद्दे को भुनाते हुए कांग्रेस ने धरना दे विभाग को 15 दिन में दिक्कत दूर करने का समय दिया है। कांग्रेसी नेता हरीश सासन ने कहा यदि उनकी बात पर गौर न हुआ तो उनके इलाके के लोग बिल नही भरेंगे। इस मोके कांग्रेसी नेता किरण बाला जैन , रिंकू पुनिया , वीरेंद्र दीक्षित , राज कुमार गामा , सिमरन तेजा सहित कई नेता मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment