राष्ट्रगान में बदलाव की मांग अब हरियाणा से भी उठने लगी है। ये मांग उठाई है हरियाणा के खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने
असम से कांग्रेस के सांसद रिपुन बोरा की राष्ट्रगान से सिंध शब्द हटाये जाने के प्रस्ताव पर हामी भरते हुए राष्ट्रगान से सिंध शब्द के साथ साथ अधिनायक शब्द भी हटाये जाने की बात कही है। विज के इस बयान के बाद प्रदेश में एक बार फिर नई बहस छिड़ जाएगी ।
असम से कांग्रेस के सांसद रिपुन बोरा की राष्ट्रगान से सिंध शब्द हटाये जाने के प्रस्ताव पर हामी भरते हुए राष्ट्रगान से सिंध शब्द के साथ साथ अधिनायक शब्द भी हटाये जाने की बात कही है। विज के इस बयान के बाद प्रदेश में एक बार फिर नई बहस छिड़ जाएगी ।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रगान में बोले जाने वाले अधिनायक शब्द पर आपत्ति जताते हुए इसे राष्ट्रगान से हटाए जाने की बात कही है। साथ ही हरियाणा भाजपा के इस कद्दावर और बेबाक मंत्री ने असम के कांग्रेसी सांसद रिपुन बोरा द्वारा राष्ट्रगान पर सदन में प्रस्ताव लाकर राष्ट्रगान में से सिंध शब्द हटाये जाने की पैरवी भी की है। आपको बता दें कि सांसद नितिन बोरा द्वारा लोकसभा में एक प्रस्ताव लाकर राष्ट्रगान में से सिंध शब्द हटाकर इसमें नार्थ ईस्ट का जिक्र किए जाने का प्रस्ताव रखा है जिसपर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी सुधार की मांग उठाई है। अंबाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रगान में से सिंध शब्द भी हटना चाहिए और साथ मे अधिनायक शब्द हटाया जाना चाहिए। क्योंकि हिंदुस्तान में अधिनायकवाद नहीं बल्कि प्रजातंत्र है।
No comments:
Post a Comment