हरियाणा सरकार की लुटिया डुबोने में अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे जिसके कारण आये दिनों कभी सरपंच तो भाजपा के कार्यकर्ता नाराज रहते हैं। एक बार फिर अधिकारीयों की लापरवाहियों की वजह से सरपंच सरकार से नाराज है। सरपंचो ने अंबाला में सरपंचो को सब काम ऑनलाइन करवाने के लिए बुलाई गयी मीटिंग का विरोध किया। सरपंचो ने कहा कि उनके गांवो के लिए लगाए गए सेक्ट्री व जेई ज्यादा गांव उनके अंडर होने के चलते काम नहीं करते उन्होंने कहा न तो गांवो में कंप्यूटर लगे हैं नाही अभी तक नेट की सुविधा है ऐसे में आनलाइन सुविधाएँ कैसे मिलेंगी यह स्पष्ट नही है।
हरियाणा सरकार के अधिकारी मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद भी अपने रवैये में बदलाव नही कर सके हैं। जिसक कारण सरकार पर अफसरशाही हावी होने के आरोप लगते आ रहे हैं। इस मामले में अधिकारी नपते दिख रहे हैं मीटिंग करवाने में असफल भी रहे। इसको लेकर जब अधिकारीयों से हमारी टीम ने बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जबरदस्ती नही है कि वे मिडिया से बात करें।
No comments:
Post a Comment