सीबीएसई बोर्ड द्वारा हुए पेपर लीक के विरोध में विधार्थियो को अंबाला में यूथ
कांग्रेस व NSUI का सहयोग भी मिलने लगा है । अंबाला में विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के बीच अंबाला युथ कांग्रेस के जनरल सेक्टरी मुकेश पंडित अंबाला शहर के जगाधरी गेट पर पहुंचे और विद्यार्थियों की मांग को पूरा करने की बात कही । मुकेश ने कहा की मोदी सरकार को तुरंत सभी बच्चो और अभिभावकों से माफ़ी मांगकर निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए और पता लगाए की किन-किन परीक्षा केन्द्रो पर और किस प्रदेश में पेपर लीक हुए है जहाँ-जहाँ पेपर लीक हुए है केवल वही दोबारा परीक्षा कराई जाये, सभी प्रदेशो के बच्चे इसका खामियाजा क्यों भुगतें I ज्ञात रहे कुछ दिन पूर्व ही एसएससी की प्रवेश परीक्षा भी लीक हुई थी जिसका खामियाजा भी देश के युवाओ को भुगतना पड़ा I उन्होंने कहा की लाखों विद्यार्थियों के भविष्य की चोरी हो गई, उनके कठिन परिश्रम को बाजार में बोली लगाकर बेचा जा रहा है, दसवीं और बारहवीं की परीक्षा विद्यार्थी की भविष्य की बुनियाद होती है, मोदी सरकार ने सीबीएसई के एक नहीं, दो नहीं, तीन पेपर को लीक करवाकर उस बुनियाद की चोरी करवा दिया है, जिस प्रकार से दसवीं और बाहरवीं के सीबीएसई के सारे पेपर लीक हो गए, सीबीएसई के नाक के नीचे एक बहुत बड़ा एग्जाम माफिय़ा फल-फूल रहा है? इस मौके पर NSUI सन्नी चानना , हर्ष आदि भी मौजूद रहे ।
कांग्रेस व NSUI का सहयोग भी मिलने लगा है । अंबाला में विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के बीच अंबाला युथ कांग्रेस के जनरल सेक्टरी मुकेश पंडित अंबाला शहर के जगाधरी गेट पर पहुंचे और विद्यार्थियों की मांग को पूरा करने की बात कही । मुकेश ने कहा की मोदी सरकार को तुरंत सभी बच्चो और अभिभावकों से माफ़ी मांगकर निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए और पता लगाए की किन-किन परीक्षा केन्द्रो पर और किस प्रदेश में पेपर लीक हुए है जहाँ-जहाँ पेपर लीक हुए है केवल वही दोबारा परीक्षा कराई जाये, सभी प्रदेशो के बच्चे इसका खामियाजा क्यों भुगतें I ज्ञात रहे कुछ दिन पूर्व ही एसएससी की प्रवेश परीक्षा भी लीक हुई थी जिसका खामियाजा भी देश के युवाओ को भुगतना पड़ा I उन्होंने कहा की लाखों विद्यार्थियों के भविष्य की चोरी हो गई, उनके कठिन परिश्रम को बाजार में बोली लगाकर बेचा जा रहा है, दसवीं और बारहवीं की परीक्षा विद्यार्थी की भविष्य की बुनियाद होती है, मोदी सरकार ने सीबीएसई के एक नहीं, दो नहीं, तीन पेपर को लीक करवाकर उस बुनियाद की चोरी करवा दिया है, जिस प्रकार से दसवीं और बाहरवीं के सीबीएसई के सारे पेपर लीक हो गए, सीबीएसई के नाक के नीचे एक बहुत बड़ा एग्जाम माफिय़ा फल-फूल रहा है? इस मौके पर NSUI सन्नी चानना , हर्ष आदि भी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment