Saturday, 31 March 2018

CBSE बोर्ड के पेपर लीक होने पर विद्यार्थियों में रोष , अंबाला यूथ कांग्रेस व NSUI भी आया विद्यार्थियों के साथ ।

          सीबीएसई बोर्ड द्वारा हुए पेपर लीक के विरोध में विधार्थियो को अंबाला में यूथ

कांग्रेस व NSUI का सहयोग भी मिलने लगा है । अंबाला में विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के बीच अंबाला युथ कांग्रेस के जनरल सेक्टरी मुकेश पंडित अंबाला शहर के जगाधरी गेट पर पहुंचे और विद्यार्थियों की मांग को पूरा करने की बात कही । मुकेश ने कहा की मोदी सरकार को तुरंत सभी बच्चो और अभिभावकों से माफ़ी मांगकर निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए और पता लगाए की किन-किन परीक्षा केन्द्रो पर और किस प्रदेश में पेपर लीक हुए है जहाँ-जहाँ पेपर लीक हुए है केवल वही दोबारा परीक्षा कराई जाये, सभी प्रदेशो के बच्चे इसका खामियाजा क्यों भुगतें I ज्ञात रहे कुछ दिन पूर्व ही एसएससी की प्रवेश परीक्षा भी लीक हुई थी जिसका खामियाजा भी देश के युवाओ को भुगतना पड़ा I  उन्होंने कहा की लाखों विद्यार्थियों के भविष्य की चोरी हो गई, उनके कठिन परिश्रम को बाजार में बोली लगाकर बेचा जा रहा है, दसवीं और बारहवीं की परीक्षा विद्यार्थी की भविष्य की बुनियाद होती है, मोदी सरकार ने सीबीएसई के एक नहीं, दो नहीं, तीन पेपर को लीक करवाकर उस बुनियाद की चोरी करवा दिया है, जिस प्रकार से दसवीं और बाहरवीं के सीबीएसई के सारे पेपर लीक हो गए, सीबीएसई के नाक के नीचे एक बहुत बड़ा एग्जाम माफिय़ा फल-फूल रहा है? इस मौके पर NSUI सन्नी चानना , हर्ष आदि भी मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...