Thursday, 15 March 2018

अंबाला के शहजादपुर स्थित एसआरएम कॉलेज भूरेवाला मेंं इंजीनियरिंग कालेज के छात्र की मौत का मामला , NSUI बैठी धरने पर .

        अंबाला के शहजादपुर स्थित एसआरएम कॉलेज भूरेवाला मेंं इंजीनियरिंग कालेज के छात्र की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । एक ओर जहां मृतक सहाबुल के परिजनों ने सहाबुल की मौत को आत्म हत्या मानने से साफ इंनकार करते हुए उसकी मौत को हत्या बताया और इसी दिशा
में जांच की मांग की है।  वहीं पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर इस मामले में 4 नामजद छात्रों के अलावा करीब 50-60 छात्रों के खिलाफ रोड जाम व तोड़ फोड़ का मामला दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपियों में से पुलिस ने शंभु मुखिया, इजंमाम,व रवि पंडित को गिरफ्तार कर लिया है  जबकि मुहम्मद अजीज  भी गिरफ्त से बाहर है । दूसरी तरफ छात्रों पर हुई कार्यवाई व कॉलेज प्रबंधन के रवैये के खिलाफ एनएसयूआई भी मैदान में उतर आई है और एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई में छात्रों ने कॉलेज के सम्मुख नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । 
 

      मृतक सहाबुल के परिजनों ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में कहा कि  उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता क्योंकि जब भी उसकी उससे व परिवार वालों से बात हुई तो वह हमेशा खुश रहता था विडियो कॉल करते वक्त भी वह खुश और तनावमुक्त था । फिरोज को उनके साथ आए  मौलाना आजाद ट्रस्ट के अध्यक्ष हाफिज मुर्तजा त्यागी,कारी निसार अहमद नाजिम मदरसा जीनत-उल ऊलूम नारायणगढ़,हाफिज मतलूब हशन,हाफिज फुरकान तथा हाफिज बदरूदीन को  पुलिस ने उस कमरे का मुआयना भी करवाया जहां पर सहाबुल  का शव लटका हुआ था। मौका करने बाद फिरोज व साथ गए साथियों ने आस्वस्त स्वर में अपनी शंका को पुख्ता करते कहा कि कमरे के हालात ब्यान कर रहे थे कि यह आत्म हत्या नहीं हत्या ही है । उन्होंने हालात ब्यान करते हुए कहा कि कमरे में कुर्शी  का सही हालत में मौजूद होना सवाल पैदा करता है तथा जिस प्लाई फोडिंल्ग के सहारे फांसी पर लटकना दर्शया जा रहा है वह टूटा पड़ा है और मृतक के बिलकुल पैरों के समीप था लटकते वक्त प्लाई फोडिंल्ग का सहारा न लेकर सहाबुल के पैर सीधे जमीन को छूना संदेह की पराकाष्ठा नहीं अपुति हत्या की ओर इशारा करता है । 

       इस संदर्भ में जब संस्थान के सीएमडी रोशन लाल जिन्दल से बात की गई तो उन्होंने प्रबन्धन पर छात्रों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। मृतक छात्र के सम्बन्ध में जिन्दल का कहना था कि वह पढाई में ठीक था और उसकी कोई सप्ली वगैरा भी नही थी। सादुल अंसारी की मृत्यु का उन्हें गहरा दुख हैं। आत्म हत्या के क्या कारण रहे होगें पुलिस इसकी जांच कर रही हैं। 

     इस मामले में छात्रों पर कालेज प्रबन्धन द्वारा जाम लगाने व तोड़ फोड़ करने पर ममाले दर्ज करवाएंगे गये हैं जिसको लेकर NSUI कालेज के बाहर धरने पर बैठ गयी है और गिरफ्तार छात्रों को छोड़ने व दर्ज मामलो को वापिस करने की मांग की जा रही है। 

  हालांकि मामले में पहले ही सर्तकता बरत रही पुलिस ने परिजनों की शिकायत  को गंभीरता से लेते हुए जांच के पहलुओं को और भी बढ़ा दिया है । वहीं सहाबुल के परिजन अभी तक पुलिस जांच से संतुष्ट नजर नही आए ।  

         गोरतलब है कि नेपाल के जिला महातौरी निवासी डिपलोमा के द्वितीय वर्ष के छात्र का शव मंगलवार को एक निमार्णधीन होस्टल की सुनसान इमारत के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था । जांच के दौरान पुलिस को  मौके से कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है ।  पुलिस व कालेज प्रशासन का ढीले रवैये के कारण छात्रों ने चंडीगढ़-देहरादून रोड जाम कर दिया था जिसको लेकर डीएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची थी और छात्रों को समझाने की कौशश भी की गई पर छात्रों द्वारा जाम न खोलने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया इस लाठी चार्ज ने आग में घी डालने  का काम किया जिससे गुस्साए छात्रों ने न केवल कालेज में तौडफौड की बल्कि पुलिस पर भी पथराव किया जिसमें कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए तीन घंटे के पुलिस की कार्रवाई करने के बाद स्थिति पर काबू पाकर दो छात्रों को गिरफ्तार कर तीन छात्रों के नामजद सहित 50 अन्य छात्रों पर मामला दर्ज किया था। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...