अंबाला - फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशप्रवक्ता सौरभ कपूर ने कहा कि आज अंबाला के साथसाथ प्रदेशभर के सभी निजी स्कूल भारत बंद कासमर्थन करते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। सौरभ कपूर ने कहाकि नेशनल इंडिपेंडेट स्कूल एलाईंस निसा के अध्यक्षकुलभूषण शर्मा के आह्वान पर 7 अप्रैल को दिल्ली केराम लीला मैदान में शिक्षा बचाओ अभियान के तहतप्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है, ताकि इसअभियान के तहत केंद्र सरकार तक निजी स्कूलसंचालकों की परेशानियों को पहुंचाया जा सके। साथ हीउन्होंने कहा कि अंबाला के साथ साथ प्रदेशभर से स्कूलसंचालक अपने अपने वाहनों पर दिल्ली रामलीला मैदानमें पहुंचेंगे और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे।
सौरभ कपूर ने कहा कि दिल्ली रामलीला मैदान से हर
बच्चे को एजुकेशन वाउचर देने की मांग को उठायाजाएगा, ताकि बच्चे मानचाहे स्कूल में दाखिल ले सके।उन्होंने कहा कि सरकार आरटीई के तहत बच्चों कोपढ़ाने की एवज में रिइंबसमेंट देने का प्रावधान किया था,लेकिन हरियाणा में पिछले 8 सालों में एक भी रुपए कारिइंबसमेंट नहीं किया गया। वहीं दूसरी तरफ निसा केराष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा लगातार मांग उठाते रहे हैंकि हर बच्चे को एजुकेशन वाउचर दिया जाए, ताकिबच्चे को स्कूल में पढ़ते समय किसी तरह की शर्मिदगी नहो। वहीं सौरभ कपूर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों पर तो 5000 रुपए से 8000 रुपए प्रतिस्टूडेंट्स खर्च किया जा रहा है तो सरकार हर बच्चे को2500 रुपए का एजुकेशन वाउचर क्यों नहीं दे सकती।इसी मुद्दे को लेकर निसा अध्यक्ष द्वारा सरकार तकआवाज पहुंचाई जाएगी कि हर बच्चे को एजुकेशनवाउचर दिया जाए। इसी तरह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चोंके साथ साथ टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की सुरक्षा केलिए भी नियम बनाए जाने की मांग मंच से उठाईजाएगी।
No comments:
Post a Comment