Saturday, 7 April 2018

दलित समुदाय के 14 तारीख के बंद के दोबारा काल से पहले भाजपा सांसद ने कहा , नया प्रावधान ला सकती है सरकार ।

     भाजपा विधायक असीम गोयल ने कहा दलित नही फलित के नाम से हो इस समाज की पहचान 

    सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC / ST एक्ट में बदलाव करने का मुद्दा सरकार बनाम दलित बन गया जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में 14 तारीख को बंद के एलान पर भाजपा सांसद ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैंसले से चिंतित है और भविष्य में सरकार कोई न्य प्रावधान ला सकती है। वहीं अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल ने कहा यह दलित समाज नही यह फलित समाज है दलित शब्द कांग्रेस की देन है। 

रत्न लाला कटारिया ने कहा मैं हूँ अम्बेडकर वादी : 

     अंबाला लोकसभा से भाजपा सांसद रत्न लाल कटारिया ने कहा दलित मुद्दे पर घिरी सरकार के बचाव में कहा कि निकट भविष्य में चुनाव की बिगुल बजने वाली है और कुछ राजनीति के सौदागर जिन्होंने दलितों के लिए अपने जीवन में तिनका तक भी नहीं तोड़ा और जिस कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर अंबेडकर को हिंदुस्तान के पार्लिमेंट में प्रवेश नहीं होने दिया हर बार नेहरु अम्बेडकर के खिलाफ प्रचार करते थे जहां से अम्बेडकर खड़े होते थे उन्हें हरवाने का काम किया जाता था । और आज वह अंबेडकरवादी होने का स्वांग रच रहे हैं आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है और अच्छा तो यह रहता है उसका पूरा अध्ययन करने का समय मिलना चाहिए था सुप्रीम कोर्ट के अंदर कार्रवाई होती ।

अब नया कानून ला सकती है सरकार :

     रत्न लाल कटारिया ने कहा कि भारत सरकार उनके हितों के लिए दृढ़ संकल्पित है उनके हितों को कोई भी नुकसान होने नहीं दिया जाएगा और अगर आवश्यकता पड़ी तो सरकार कोई नए प्रावधान लेकर भी गरीबों के लिए आने वाले समय में ला सकती है और भारत सरकार भी सुप्रीम कोर्ट के फैंसले से चिंतित है ।

 
दलित नही फलित शब्द से हो समाज की पहचान  - विधायक असीम गोयल 

     दलित मुद्दे को लेकर अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल ने कहा कि दलित समाज ने हमेशा समाज को कुछ न कुछ दिया है यह दलित , शोषित शब्द कांग्रेस की देन हैं। हमारी सरकार वंचित समाज को संचित समाज बनाने के लिए काम कर रही है। असीम गोयल ने कहा दलित शब्द को आज से बंद करके इस समाज को फलित समाज के नाम से जाना जाये। उन्होंने कहा कांग्रेस ने दलित समुदाय के लिए क्या किया उसका एक श्वेत पत्र जारी करे। विधायक असीम गोयल ने कहा सरकार दलित समाज को फलित समाज बनाने की जो मुहीम लेकर चल रही है उसमे वे सरकार के साथ पूरी तरह से खड़े हैं।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...