25 अप्रैल से शुरू होगा अभियान , टिके का नही होगा कोई साईड इफ्फेक्ट :
टिके से पहले खाना खाया या दूध पिया होना जरूरी :
सरकार को आयेगा 1500 से 1600 रुपय पर टिके का खर्च लेकिन बच्चो को लगेगा बिलकुल मुफ्त :
अंबाला के 3 लाख 80 हजार बच्चो को जिनकी उम्र 9 माह से 15 वर्ष तक है उन्हें 25 अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग खसरा व रूबेला के इंजेक्शन लगाएगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह घातक बीमारियाँ है जिन्हें खत्म करने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग 4 सप्ताह में इस अभियान को खत्म कर देगा और इंजेक्शन लगाने के लिए 1 डाक्टर 1 ANM व एक स्टाफ नर्स को भेजा जायेगा ताकि किसी तरह की दिक्कत परेशानी बच्चो को न आये। स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डाक्टर विनोद गुप्ता ने बताया इस इंजेक्शन के लगाने से पहले बच्चे द्वारा खाना खाया या दूध पिया होना जरूरी है।
Advt... |
No comments:
Post a Comment