Sunday, 22 April 2018

अंबाला के 3 लाख 80 हजार बच्चों को लगेंगे खसरा व रूबेला के इंजेक्शन , 25 अप्रैल से शुरू होगा अभियान :

       

25 अप्रैल से शुरू होगा अभियान , टिके का नही होगा कोई साईड इफ्फेक्ट :
टिके से पहले खाना खाया या दूध पिया होना जरूरी :


    हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग 25 अप्रैल से खसरा व रूबेला इंजेक्शन लगाने के लिए कैम्पेन शुरू करने जा रहा है। यह इंजेक्शन 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चो को मुफ्त में लगाये जायेंगे। अंबाला में स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन ने पत्रकारवार्ता कर इसकी जानकारी दी और बताया कि यह इंजेक्शन स्कूलों व अंगनवाडियों व झुग्गी झोपड़ियों में जाकर स्वास्थ्य विभाग लगाएगा।  इस इंजेक्शन का कोई साईड इफेक्ट या रिएक्शन नही है। 


सरकार को आयेगा 1500 से 1600 रुपय पर टिके का खर्च लेकिन बच्चो को लगेगा बिलकुल मुफ्त :



     अंबाला के 3 लाख 80 हजार बच्चो को जिनकी उम्र 9 माह से 15 वर्ष तक है उन्हें 25 अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग खसरा व रूबेला के इंजेक्शन लगाएगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह घातक बीमारियाँ है जिन्हें खत्म करने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग 4 सप्ताह में इस अभियान को खत्म कर देगा और इंजेक्शन लगाने के लिए 1 डाक्टर 1 ANM व एक स्टाफ नर्स को भेजा जायेगा ताकि किसी तरह की दिक्कत परेशानी बच्चो को न आये। स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डाक्टर विनोद गुप्ता ने बताया इस इंजेक्शन के लगाने से पहले बच्चे द्वारा खाना खाया या दूध पिया होना जरूरी है।


Advt...

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...