कांशी नगरी अंबाला ने भव्य चादर समारोह एवं दीक्षा समारोह का आयोजन का आयोजन किया गया ।
पी के आर जैन वाटिका में दीक्षा समारोह का शुभारंभ नवकार मंत्र के साथ किया गया । तत्पश्चात 200 जैन साधुओं एवं साध्वियों के सानिध्य में उत्तर भारत प्रवर्तनी महाश्रमणी श्री सुधा जी महाराज को आदर की चादर समर्पित की गई । जैन समाज में हर्ष का माहौल था । सब ने मंगल गीत गए और महाराज को बधाई दी । इसी के साथ दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें पांच वैरागण बहनों को दीक्षा प्रदान की गई । दीक्षा ग्रहण करने वालो में आंचल पुत्री नीरज जैन लुधियाना , तन्वी पुत्री राम कुमार शर्मा , अबोहर से दो बहनें खुशी एवं वाचना पुत्रियां राजबीर सिंह शामिल हुई । पूरे रीति रिवाज के साथ सभी विधियां संपान्न हुई
इसी साथ नाम परिवर्तन की रसम अदायगी हुई। पांचों वैरागनो को जैन साध्वी महाराज का पद प्राप्त हुआ । वैरागनो को अब इस नाम से जाना जाएगा , आंचल साध्वी ऋषिका महाराज, खुशी साध्वी गुणाशी महाराज , वाचना साध्वी वाचना महाराज, एवं परी साध्वी कृतसना । इस अवसर पर पूरे भारत के कई प्रदेशों से जैन समाज के गणमान्य व्यक्ति , ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारी , अंबाला के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट , रतन लाल कटारिया , अंबाला के विधायक असीम गोयल , बीजेपी अंबाला के अध्यक्ष जगमोहन कुमार शामिल हुए एवं संतो का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । जैन संतो में उत्तर भारतीय प्रवर्तक सुमन मुनि जी , उपाध्याय श्री जितेन्द्र मुनिंजी , सुधीर मुनि जी , पीयूष मुनि जी , उत्तर भारत उत्तर भारत प्रवर्तनी सुधा जी महाराज , साध्वी श्री समृती जी महाराज
जैन साध्वी श्रुति महाराज, डॉ अर्चना महाराज, मनीषा जी महाराज , किरण महराज ने सबको आशीर्वाद दिया । इस खुशी के अवसर पर पी के आर जैन हैल्थ इंस्टीट्यूट के हॉस्पिटल विंग (100 बेड) का शिलान्यास साध्वी श्रुति जी महाराज द्वारा किया गया
उन्होंने कहा इस हस्पताल को पीजीआई की तर्ज पर बनाया जाएगा और यह हस्पताल लोगो के लिए वरदान साबित होगा ।
चादर समारोह एवं दीक्षा समारोह में 10,000 से ज्यादा लोग पहुंचे । सभी के लिए नाश्ते इवा दोपहर के भोजन की व्यस्था आयोजकों द्वारा कि गई थी ।
समारोह के आयोजक पी के आर जैन गर्ल्स हाई स्कूल मैनेजिंग कमेटी जिसके प्रधान रत्न चंद जैन , एस.एस जैन सभा अधिक कमेटी जिसके प्रधान प्रेम राज जैन , स्वागताध्यक्ष अरुण जैन बजाज और मंच संचालक गुलशन जैन , प्रधान पी के आर जैन वाटिका एवं श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अंबाला के पदाधिकारियों ने सबका अंबाला पर आभार व्यक्त किया ।
![]() |
Advertisement |
No comments:
Post a Comment