Saturday, 7 April 2018

अंबाला 50 बीपीएल परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए गये ।

    प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत केन्द्र व प्रदेश में बीपीएल परिवारों को 5 करोड़ के लगभग लोगों को निशुल्क गैस कनैक्शन वितरित करने का लक्ष्य रखा गया था :    

   अभी तक लगभग 3.5 करोड़ परिवारों को गैस कनैक्शन वितरित करने का काम किया गया है :

         प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में जहां हर वर्ग के कल्याण के लिए कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने का काम किया जा रहा है, वहीं अंतिम छोर तक बैठे योग्य व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भाजपा सरकार कृतसंकल्प है। केन्द्र सरकार द्वारा लगभग 106 योजनाएं चलाई गई है और इन योजनाओं का लाभ योग्य लोगों को मिलना सुनिश्चित हुआ है। यह बात अंबाला लोकसभा सांसद रत्न लाल कटारिया ने आज पंचायत भवन अंबाला शहर में खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि कही। इस मौके पर उनके साथ अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद एवं विधायक ने 50 बीपीएल परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए।



No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...