दंगल गर्ल गीता फोगाट का पेंडिंग नही देने से बढ़ा विवाद ।
ट्वीट से चढ़ा सियासी पारा ।
हरियाणा की महिला पहलवान और दंगल गर्ल गीता फौगाट द्वारा प्रदेश सरकार पर 2012 से अभी तक पेंडिंग इनाम राशि न देने के आरोप लगाए गए हैं। इस मुद्दे की खेल और सियासी जगत के अलावा बॉलीवुड में भी काफी चर्चा हो रही है। गीता फौगाट ने सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए अपना दर्द बयान किया जिस पर सूबे के खेल मंत्री अनिल विज ने मरहम लगाने का भरोसा दिया। इसके अलावा सरकार ने रोहतक में महिला खिलाड़ी से ऑटो में छेड़खानी करने वाले पुलिस कर्मी पर सख्त एक्शन लेने की बात कही है।
फोगाट सिस्टर्स ने देरी से किया अप्लाई : विज ।
हरियाणा की सियासी पिच इन दिनों महिला खिलाड़ियों के मुद्दे पर काफी चर्चाओं में हैं। पूरी दुनिया मे हरियाणा का नाम रौशन करने वाली महिला पहलवान और दंगल फ़िल्म फेम की रियल गर्ल गीता फौगाट इन दिनों सरकारी सिस्टम से खफा नजर आ रही हैं। गीता ने 2012 से अभी तक अपनी बकाया ईनाम राशि न मिलने की बात कही है जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीटर बम फोड़कर हलचल मचा दी है। ऐसे में डेमेज कंट्रोल करने के लिए सूबे के खेल मंत्री अनिल विज ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि जो हमारे किसी भी खिलाड़ी का कोई भी हक बनता था वो हमने सारे दिए हैं। फौगाट बहनों ने लेट अप्लाई किया था जिस पर सरकार ने प्रोसेस शुरू कर दिया। प्रक्रिया पूरी होते ही इनका हक इन्हें दे दिया जायेगा। वहीं विज ने रोहतक में महिला खिलाड़ी के साथ ऑटो में पुलिस कर्मी द्वारा की गई छेड़छाड़ पर सख्ती बरतते हुए कहा कि बेटियों के साथ ऐसा करने वाले किसी शख्स को भी बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वो कोई भी हो।
No comments:
Post a Comment