Monday, 2 April 2018

अनिल विज का बड़ा ब्यान दुष्यंत चौटाला से कहा , जिस क्षेत्र से आते हैं वहां पर नशे का काफी प्रभाव है। मुझे लगता है कि इन्होंने भी नशा करना शुरू कर दिया है। इन्हें किसी नशा मुक्ति केंद्र में जाकर अपना इलाज करवाना चाहिए।

         

अपने तल्ख़ बयानों के लिए मशहूर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर तीखा बयान देकर सियासी हलकों में भूचाल ला दिया है। अनिल विज ने हिसार के सांसद और युवा इनैलो नेता दुष्यंत चौटाला को नशा मुक्ति केंद्र में जाकर अपना इलाज करवाने की सलाह दी है। वहीं विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी सियासी हमला बोलते हुए उन्हें फेल लीडर करार दिया है।


        अपने तड़के भड़कते और तल्ख बयानों के लिए मशहूर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने इनैलो के युवा नेता और हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला पर ऐसा बड़ा बयान दे दिया है जिससे सियासी हलकों में राजनीति का पारा कई दिनों तक हाई रहने के आसार हैं। अनिल विज ने दुष्यंत चौटाला को नशा मुक्ति केंद्र से अपना इलाज करवाने की सलाह दी है। आपको बता दें कि हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला स्वास्थ्य विभाग में दवा खरीद के नाम पर 300 करोड़ रुपयों का घोटाला होने के आरोप लगाए थे।  स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अगले ही दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आंकड़े पेश करते हुए इसे 40 करोड़ रुपयों की दवा खरीद बताकर विवाद को शांत करने का प्रयास किया था। परंतु एक बार फिर दुष्यंत ने इस पर सवाल उठाए तो मंत्री जी बिफर गए। ये ही सवाल पत्रकारों ने जब अम्बाला में सेहत मंत्री अनिल विज पर दागा तो उन्होंने बिना देर किए दुष्यंत चौटाला पर सियासी हमला बोल दिया। अनिल विज ने कहा कि दुष्यंत चौटाला पहले कहते थे कि दवाओं की लोकल परचेज में 300 करोड़ रुपयों का घोटाला हुआ है। जिसके जवाब में हमने बता दिया था कि जो टोटल परचेज हुई है वो केवल 40 करोड़ रुपयों की हुई है। अब वो कह रहे हैं कि NHM में 300 करोड़ रुपयों का घोटाला हुआ है। NHM का टोटल बजट 450 करोड़ रुपयों का होता है जिसका 80 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारियों की तनख्वाह पर खर्च होता है। NHM अपने स्तर पर कोई भी खरीद नहीं करता।  हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला पर हमला तेज करते हुए विज ने कहा कि मुझे तो ऐसा लगता है कि दुष्यंत चौटाला जिस क्षेत्र से आते हैं वहां पर नशे का काफी प्रभाव है। मुझे लगता है कि इन्होंने भी नशा करना शुरू कर दिया है। इन्हें किसी नशा मुक्ति केंद्र में जाकर अपना इलाज करवाना चाहिए।


        अनिल विज यहीं नहीं रुके उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री औऱ आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भी अपने बयानों की फायरिंग में लपेट लिया। विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा विधानसभा के चुनाव किसी क्रांति की तरह होने की बात करते हैं जिसमें जरा भी दम नहीं है। केजरीवाल की क्रांति तो खत्म हो चुकी है। जल्दी ही वो दिल्ली से भी उखड़ जाएंगे। उनकी बातें हवाई और झूठी हैं।



No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...