300 करोड़ का घोटाला साबित करें दुष्यंत : विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला को 6 पेज का डफ्रेमेशन नोटिस दिया है । विज के मुताबिक इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला सरकार बेवजह बदनाम करने की मुहीम चलाये हुए हैं । दुष्यंत ने पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग पर 300 करोड़ के घोटाले का गलत आरोप लगाया था। विज ने कहा कि जब विभाग की लोकल परचेज ही 40.86 करोड की हुई है तो 300 करोड़ का घोटाला कैसे हुआ ? विज ने कहा कि या तो दुष्यंत चौटाला यह साबित करें नहीं तो दुष्यंत के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज़ करवाएंगे ।
विज को पहले ही दे चुके हैं दुष्यंत चौटाला नोटिस :
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत करते हुए इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला सरकार की छवि ख़राब करने के बारे गलतबयानी कर रहे हैं जिस कारण उन्हें 6 पेज का डफ्रेमेशन का नोटिस भेजा गया है। विज ने कहा कि दुष्यंत ने पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग पर 300 करोड़ के घोटाले का गलत आरोप लगाया था, जबकि विभाग की लोकल परचेज ही 40.86 करोड की हुई तो 300 करोड़ का घोटाला कैसे हुआ ? विज ने कहा कि जब विभाग से सारा खाका निकलवाया गया तो विभाग की लोकल परचेज ही 40.86 करोड की हुई है तो 300 करोड़ का घोटाला कैसे हुआ ? विज ने कहा कि या तो दुष्यंत चौटाला यह साबित करें नहीं तो दुष्यंत के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज़ करवाएंगे।
No comments:
Post a Comment