Saturday, 14 April 2018

अंबाला के सुल्लर गांव में केक काटकर मनाई बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती ।

   

बाबा साहब को फूल अर्पित कर रमेश मल ने किया नमन : 


अंबाला के सुल्लर गांव में डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की 127 वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें अंबाला के मेयर रमेश मल मुख्यतिथि के तौर पर पहुंचे । इस दौरान मेयर रमेश मल ने लोगों को संबोधित करते हुए सभी को अम्बेडकर जयंती की बधाई दी और भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।  इस दौरान मेयर रमेश मल ने पढाई में अग्रणी स्थान प्राप्त करने वाले गांव सुल्लर के बच्चो को भी उपहार देकर सम्मानित किया। 


मेयर रमेश मल ने कहा बाबा साहिब के बाते रास्ते पर चले सब : 


  अंबाला के सुल्लर गांव में डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिवस के मौके कार्यक्रम का आयोजन किया गया और केक काट इस ख़ुशी को मनाया गया। कार्यक्रम में अंबाला के मेयर रमेश मल मुख्यतिथि के तौर पर पहुंचे व इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा के निजी सचिव नरेश सहगल भी मौजूद रहे। मेयर रमेश मल ने कहा कि भीम राव अम्बेडकर उन परिस्थितियों से गुजरे हैं जब छुआ छूत हावी था। मेयर रमेश मल ने इस मौके सभी से डाक्टर भीम राव अम्बेडकर के बताये रास्ते पर चलने की अपील की।  उन्होंने कहा उनकी जीवनी को विदेशो में पढ़ाया जा रहा है व उनकी मूर्तियाँ लगाई जा रही है लेकिन हमारी सरकार भीम राव अम्बेडकर की मूर्तियाँ तुडवाने का काम कर रही है। 

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...