मिडिया कवरेज से भी नाराज दिखे निजी स्कूल कहा सरकार के खिलाफ भी छापो हर बार निजी स्कूल ही क्यूँ निशाने पर :
134 A के तहत एडमिशन देने वाले निजी स्कूलों को अभी तक सरकार की तरफ से कोई पैसा नही है मिला है जिसके बाद आज अंबाला में निजी स्कूलों ने एलान कर दिया कि अब वे 134 A के तहत बच्चो को एडमिशन नही देंगे। उन्होंने कहा अब वे इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाकर लड़ाई लड़ेंगे।
निजी स्कूलों ने कहा हम नही देंगे एडमिशन :
सरकार और निजी स्कूलों की लड़ाई में अब 134 ए में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्र पिस सकते हैं क्यूंकि सकरार द्वारा अभी तक 134 ए का कोई भुगतान निजी स्कूलों को नही किया गया है। जिसके बाद आज नेशनल इंडिपेंडेट स्कूल्स एलायंस के राष्ट्रिय प्रधान कुलभूषण शर्मा ने अंबाला में पत्रकारवार्ता कर एलान किया कि अब 134 ए के तहत निजी स्कूल किसी भी छात्र को एडमिशन नही दे सकते। जिन्हें एडमिशन दे दिया गया है उन्हें हटाया नही जायेगा लेकिन आगे के लिए यह सुविधा बंद कर दी गयी है क्यूंकि सरकार ने उन्हें 134 ए का एक भी पैसा अभी तक आश्वासनों के बाद भी नही दिया है। उन्होएँ कहा वे सरकार के खिलाफ अब यह लडाई हाईकोर्ट में जाकर लड़ेंगे।
चुनावो में भाजपा को समर्थन न करने का भी किया इशारा :
134 ए को अस्तित्व में तो कांग्रेस लायी थी लेकिन यह बीजेपी के गले की फांस बन गया है। ऐसा इसलिए भी है कि NISA ने चुनावो में बीजेपी को समर्थन दिया था और बीजेपी ने उनसे 134 ए के तहत राहत के कई वायदे भी किये थे। जिसको लेकर अब निजी स्कूल सरकार से नाराज दिखाई दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment