Sunday, 8 April 2018

भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे सीएम, काबिल युवाओं को नहीं मिल रही नौकरियां : सुधीर यादव

अंबाला
आम आदमी पार्टी के स्टेट वर्किंग कमेटी के मैंबर एवं आरटीआई एक्सपर्ट सुधीर यादव ने कहा कि हरियाणा के सीएम ही भ्रष्टाचार का बढ़ावा दे रहे हैं और इस बात का सीधा उदाहरण यह है कि स्टाफ सलेक्शन कमेटी के सदस्य भारत भूषण के खिलाफ करीब एक साल से शिकायत होने व नियमों को ताक पर रखते हुए हुई उसकी भर्ती गलत तरीके से होने की जानकारी होते हुए भी 3 साल के लिए उन्हें फिर सदस्य बना दिया। सुधीर यादव ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट भिवानी खनन मामले में स्पष्ट तौर पर वर्तमान सरकार के सीएम पर भ्रष्टाचार को लेकर टिप्पणी कर चुकी है और आम आदमी पार्टी जिलास्तर पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी और स्टाफ सलेक्शन कमेटी को रद्द करते हुए दोबारा कमेटी बनाने की मांग करेगी। इसके बाद अभय सैनी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक का भी आयोजन किया गया।
सुधीर यादव अंबाला सिटी एक निजी संस्थान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन में नौकरियों को लेकर हुए भ्रष्टाचार के मामले में पार्टी करीब डेढ साल पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि जो भी मैंबरों की भर्तियां हुई वह नियमों को ताक पर रखकर हुई हैं, अब तो जांच के नाम पर छोटे छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर आंखों में धूल झौंकने का प्रयास किया जा रहा है। यादव ने सीधे शब्दों में कहा कि यदि मामले की जांच सीएम हाउस से शुरू की जाए तो सब पता चल जाएगा कि कैसे नियमों को ताक पर रखकर स्टाफ सलेक्शन कमीशन काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि आरटीआई में मिली जानकारी में स्पष्ट हो चुका है कि मैंबरों के लिए आवेदन जमा करवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2014 थी, लेकिन वर्तमान में चेयरमैन भारत भूषण ने जो फार्म जमा करवाया है, उसपर तारीख 23 फरवरी 2015 है, यानि की आखिरी तारीख निकलने के बाद भारत भूषण का आवेदन लिया गया और फिर भी उन्हें चेयरमैन बना दिया गया।
इसी तरह एक अन्य मैंबर नीलम ने भी आखिरी तारीख निकलने के बाद 19 जनवरी 2015 को फार्म जमा करवाए, इसी तरह जिस मैंबरों को सीएम ने तीन साल के लिए दोबारा मैंबर नियुक्त किया, उसके फार्मों में भी गलती थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भोपाल सिंह के फार्मों में फोटो नहीं थी और नियमों के अनुसार फार्म गलत होने पर उसे खारिज किया जाने का प्रावधान है। सुधीर यादव ने कहा कि स्टाफ सलेक्शन कमीशन में चल रहे भ्रष्टाचार के खेल की जांच सीबीआई से न करवाकर हाईकोर्ट के वर्तमान जज से करवाई जाए, ताकि सच सामने आ सके।
यादव ने सीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पंचकूला पुलिस स्पष्ट कर चुकी है कि वह पिछले आठ महीनों से मामले की जांच कर रही है और स्टाफ सलेक्शन कमीशन के पदाधिकारियों के फोनों को टैप किया जा रहा है। यह सबकुछ जानते हुए भी सीएम ने जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत है उसे तीन साल के लिए दोबारा मैंबर बना दिया। जोकि यह स्पष्ट करने के लिए काफी है कि सरकार भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दे रही है। एक सवाल का जवाब देते हुए सुधीर यादव ने कहा कि जब मैंबरों की नियुक्तियां ही नियमों को ताक पर रखकर की गई तो ऐसे में उनके द्वारा जिन लोगों के इंटरव्यू लेकर नौकरियां दी गई वह कैसे ठीक हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इस सरकार में जिन भी लोगों को नौकरियां दी गई हैं उसकी सही तरीके से जांच नहीं होती तब सभी भर्तियों को रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने विशेष पावर का प्रयोग करते हुए चौटाला सरकार के समय में भी स्टाफ सलेक्शन कमीशन को रद्द किया था और अब भी राष्ट्रपति व राज्यपाल से गुहार लगाई जाएगी कि कमीशन को रद्द किया जाए, ताकि प्रतिभाशाली व काबिल को नौकरी मिले और आम आदमी पार्टी काबिल को नौकरी दिलाने के लिए प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर आप जिलाध्यक्ष अभय सैनी, हरजीत सिंह ढींडसा, मनजिंद्र ढिल्लो, गुरविंदर कोरा, हरभजन ढींडसा, मोहित बाल्यान, संत कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...