अंबाला लोकसभा से सांसद रत्न लाल कटारिया ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के उस ब्यान पर पलटवार किया है जिसमे तंवर ने कहा है कि भाजपा के 2 दर्जन सांसद विधायक उनके टच में है जिस पर सासंद रत्न लाला कटारिया ने शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ओरों के घर के झगड़े ए तंवर न छेड़ तूं , तुझको हमारी क्या पड़ी पहले अपनी नबेड़ तू।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि उनके 2 दर्जन विधायक व सांसद कांग्रेस के टच में है । जिस पर भाजपा के अंबाला लोकसभा से सांसद रत्न लाल कटारिया ने अपने अंदाज के करारा पलटवार किया और कहा कि ओरों के घर के झगड़े ए तंवर न छेड़ तूं , तुझको हमारी क्या पड़ी पहले अपनी नबेड़ तू । कटारिया ने कहा प्रदेश में 36 तरह की कांग्रेस हो रखी है और ये भाजपा जैसी डिस्प्लिण्ड पार्टी पर आरोप लगा हरियाणा में भरम फैंलाने की कोशिश कर रहे हैं ।
ADVT... |
No comments:
Post a Comment