Sunday, 22 April 2018

अंबाला भाजपा सांसद रत्न लाल कटारिया ने अशोक तंवर से कहा , ओरों के घर के झगड़े ए तंवर न छेड़ तूं , तुझको हमारी क्या पड़ी पहले अपनी नबेड़ तू।

    अंबाला लोकसभा से सांसद रत्न लाल कटारिया ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के उस ब्यान पर पलटवार किया है जिसमे तंवर ने कहा है कि भाजपा के 2 दर्जन सांसद विधायक उनके टच में है जिस पर सासंद रत्न लाला कटारिया ने शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ओरों के घर के झगड़े ए तंवर न छेड़ तूं , तुझको हमारी क्या पड़ी पहले अपनी नबेड़ तू। 


     हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि उनके 2 दर्जन विधायक व सांसद कांग्रेस के टच में है । जिस पर भाजपा के अंबाला लोकसभा से सांसद रत्न लाल कटारिया ने अपने अंदाज के करारा पलटवार किया और कहा कि ओरों के घर के झगड़े ए तंवर न छेड़ तूं , तुझको हमारी क्या पड़ी पहले अपनी नबेड़ तू । कटारिया ने कहा प्रदेश में 36 तरह की कांग्रेस हो रखी है और ये भाजपा जैसी डिस्प्लिण्ड पार्टी पर आरोप लगा हरियाणा में भरम फैंलाने की कोशिश कर रहे हैं ।

ADVT...

No comments:

Post a Comment

अनिल विज के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिखा विज का शक्ति प्रदर्शन , विपक्ष पर जमकर बरसे विज ।

                     अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी के छावनी विधानसभा के कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली। कार्य...